सुर्खियों में छाया हरियाणा रोडवेज का एक कडंक्टर, हार्ट अटैक आए व्यक्ति की इस तरह बचाई जान

कैथल | हरियाणा रोडवेज विभाग के ड्राइवर और कंडक्टर किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. किसी यात्री का बस में छूटा हुआ सामान वापस लौटा कर ईमानदारी की बात हो या फिर पिछले दिनों क्रिकेटर रिषभ पंत की सड़क दुघर्टना के वक्त ऐन वक्त पर मदद करना हों. ऐसा ही एक वाकया फिर से सामने आया है जहां बस में सफर के दौरान एक व्यक्ति को अचानक से हार्ट अटैक आ जाता है लेकिन उस बस के कंडक्टर ने तुरंत CPR देकर उसकी जान बचाने का काम किया है.

CPR

CPR तकनीक से बचाई जिंदगी

कैथल डिपो में कार्यरत कंडक्टर सतीश कुमार ने बताया कि दोपहर के वक्त वो बस लेकर कमालपुर से कलायत की ओर जा रहे थे. बीच रास्ते बड़सीकरी गांव से एक व्यक्ति बस में सवार हुआ. कुछ देर बाद, इस व्यक्ति को अचानक से हार्ट अटैक आ जाता है. इसके बाद, उसने उक्त शख्स को CPR तकनीक दी, जिससे उसकी जिंदगी बच गई.

रोड़वेज GM ने दी बधाई

जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से रोड़वेज के शीर्ष अधिकारियों के पास पहुंची तो सभी ने कंडक्टर की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की. जीएम अजय गर्ग ने भी कंडक्टर को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और आगे भी इसी तरह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया.

क्या होती है CPR

सीपीआर का मतलब है कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन. यह भी एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा यानि फर्स्ट एड है. जब किसी पीड़ित को सांस लेने में दिक्कत हो या फिर वो सांस न ले पा रहा हो और बेहोश जो जाए तो सीपीआर से उसकी जान बचाई जा सकती है. बिजली का झटका लगने पर, पानी में डूबने पर और दम घुटने पर सीपीआर से पीड़ित को आराम पहुंचाया जा सकता है. हार्ट अटैक यानि दिल का दौरा पड़ने पर तो सबसे पहले और समय पर सीपीआर दे दिया जाए तो पीड़ित की जान बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!