कैथलवासियों के लिए खुशखबरी, रोडवेज में मथुरा- वृंदावन धाम के इस दिन से कर सकेंगे दर्शन

कैथल | हरियाणा के कैथल जिले के यात्री जल्द ही मथुरा और वृंदावन धाम में दर्शन के लिए जा सकेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इसको लेकर रोडवेज विभाग ने परमिट मांगा है. उम्मीद है कि इस रूट का परमिट अब अगले माह तक मिल जायेगा. पहले वर्ष 2015 से मथुरा और वृन्दावन के लिए बसों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन बसों की संख्या कम होने के बाद ज्यादातर लंबे रूटों पर बसों का संचालन बंद हो गया है.

Haryana Roadways Bus

रोडवेज को भी होगा लाभ

अगर परमिट मिल जाता है तो न सिर्फ यात्रियों को फायदा होगा बल्कि रोडवेज को भी इससे काफी फायदा होगा. वर्तमान में कैथल डिपो में बसों की संख्या पर्याप्त है, इसलिए धीरे- धीरे विभिन्न लंबे रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है. इससे यात्रियों को भी काफी आसानी हो जाएगी और उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

कटरा- जयपुर सेवा कुछ समय पहले हुई थी शुरू

कैथल डिपो में बसों की संख्या बढ़ने के बाद रोडवेज प्रबंधन ने कुछ माह पहले माता वैष्णो देवी से कटरा, जयपुर और हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू की थी. अब वृन्दावन और मथुरा के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी. लंबे रूटों पर चलने वाली बसों की तुलना में डिपो को अच्छी कमाई होती है.

अधिकारी ने कही ये बात

वृन्दावन व मथुरा के लिए बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. इस रूट पर परमिट के लिए अनुमति मांगी गई है. यह परमिट अभी तक नहीं मिला है. ऐसे में अगर परमिट मिल गया तो नये साल में यह बस शुरू हो जायेगी- रोहताश जांगड़ा, प्रबंधक, बस स्टैंड

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!