नशे के खिलाफ हरियाणा पुलिस के SI ने छेड़ी मुहिम, रोज 25 किमी साइकिल चलाकर करते है जागरूक

कैथल | नशे की लत आज समाज को दीमक की तरह खोखला कर रही है. एक बार आदमी नशा करना शुरू कर देता है तो शुरुआत में उसे मजा आता है लेकिन धीरे- धीरे यही मजा आदत में बदल जाता है. नशा किसी तरह के ड्रग्स का हों या फिर शराब का, नशेड़ी आदमी अपनी सूझबुझ खो देता है. उसे अपने घर, परिवार और समाज से कोई सरोकार नहीं रहता है.

Police

अपराध की दुनिया में फंसती युवा पीढ़ी

आज नशा देश की युवा पीढ़ी को अपराध की दुनिया में धकेल रहा है. युवा पीढ़ी नशा करने के लिए जुर्म करने से भी पीछे नहीं हटती है. हालांकि, सरकार और प्रशासन युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार जागरूकता अभियान और अनेकों मुहिम चलाते रहते हैं. इसी तरह की मुहिम हरियाणा पुलिस के एक सब- इंस्पेक्टर ने शुरू की है जो साईकिल पर गांव- गांव जाकर नशे के खिलाफ अलख जगा रहें हैं. लोग उनके इस अंदाज के कायल हो रहें हैं.

रोज चलाते हैं साइकिल

SI डॉ अशोक कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए रोजाना वो 25 km साईकिल से सफर करते हैं. उन्होंने कहा कि उन परिस्थितियों का भी पता लगाया जा रहा है. जिसकी वजह से युवा नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है. ऐसी सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए ही मुहिम छेड़ी गई है.

हमारा मकसद न सिर्फ नशा खत्म करना है बल्कि नशा बेचने वाले लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लानी है. हमें हमारे भविष्य को नशे से बचाना होगा तभी हम एक अच्छे समाज की कल्पना कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!