हरियाणा में VIP नंबरों की खरीद पर पानी की तरह बहा पैसा, 3 लाख 90 हजार में बिका 7777 नंबर

कैथल | हरियाणा में वाहनों के लिए VIP नंबर खरीदने का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अपने इस शौक को पूरा करने के लिए लोग लाखों रूपए खर्च कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा कैथल जिले के लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को देखने को मिला जब 7777 नंबर की बोली लगी तो एक शख्स ने 3 लाख 90 हजार रूपए की बोली लगाकर इसे खरीद लिया.

HSPS

पानी की तरह बहा पैसा

वहीं, 8888 नंबर को 1 लाख 66 हजार रूपए की बोली लगाकर खरीदा गया जबकि 8000 नंबर 1 लाख 65 हजार रूपए में बिका. इसी प्रकार, 1111 नंबर 1 लाख 40 हजार और 9999 नंबर 1 लाख 36 हजार रूपए की बोली लगाकर खरीदा गया.

अन्य नंबरों में 1000 नंबर 1.05 लाख, 1313 नंबर 1 लाख 1 हजार, 0101 नंबर 65 हजार रूपए और 1100 नंबर 51 हजार रूपए की बोली पर बिका. VIP नंबर खरीदने का ऐसा जुनून देखने को मिला कि एक ही व्यक्ति ने चार नंबरों की खरीद पर 4 लाख 26 हजार रूपए की धनराशि खर्च कर डाली.

शौक बड़ी चीज

वीआईपी नंबर 7777 को 3 लाख 90 हजार रूपए की बोली लगाकर खरीदने वाले कैथल जिले के गांव बालू निवासी अमित कुमार ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही नई स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी है और उसी के लिए इसने इस खास नंबर की खरीद की है. उसने बताया कि अपनी मनपसंद चीज को खरीदना हो तो पैसा कोई मायने नहीं रखता है. उसे अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर चाहिए था तो उसने पैसों की परवाह किए बगैर बोली लगाई और नंबर को हासिल कर लिया.

4.50 लाख में बिका था एक और नंबर

कैथल एसडीएम कपिल कुमार ने बताया कि वीआईपी नंबर खरीदने के शौकीन लोग पैसा खर्च करने से घबराते नहीं है. अभी कुछ दिन पहले HR08 AF सीरीज के वीआईपी नंबरों की बोली हुई थी जिसमें 7777 नंबर 4 लाख 50 हजार रूपए में बिका था. इस नंबर को शहर के ही एक व्यापारी ने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी के लिए खरीदा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!