आसमान से गाड़ी पर गिरा 70 किलों का पत्थर, सुनने वाला हर कोई हैरान

करनाल । हरियाणा के करनाल जिले में सफर के दौरान एक ड्राइवर के साथ अजीबो-गरीब घटना घटित हुई है. यहां नेशनल हाईवे-44 पर जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर 70 किलों का आसमानी पत्थर गिरने की घटना ने सनसनी फैला दी. ड्राइवर ने दावा करते हुए कहा कि उसने करीब 30 फीट की ऊंचाई से पत्थर को अपनी ओर आते देखा और उसने तुरंत ब्रेक लगा दिए. जिससे पत्थर गाड़ी पर गिरने की बजाय बोनट के अगले हिस्से से टकराया और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

CAR ACCIDENT

इस दौरान गाड़ी में ड्राइवर के साथ चार महिलाएं भी सवार थी लेकिन गनीमत रही कि कोई जान की हानि नहीं हुई. ड्राइवर ने पुलिस को मामले से अवगत कराया तो पुलिस भी ड्राइवर की बात सुनकर हैरानी में पड़ गई. गाड़ी चालक पत्थर को लेकर घरौंडा थाने में पहुंचा और जांच की मांग की.

मिली जानकारी अनुसार गांव कोहंड निवासी पूर्व सरपंच सुभाष शर्मा परिवार की चार महिलाओं के साथ पानीपत में एक शादी-समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकलें थे. उनकी गाड़ी जैसे ही ओवरब्रिज से होती हुई घरौंडा बस स्टैंड के सामने पहुंची तो एक भारी पत्थर से टकरा गई. जबकि सुभाष दावा करते हुए कह रहा है कि उसने करीब 30 फीट की ऊंचाई से पत्थर को अपनी ओर आते देखा है. ऐसे में जब उसने एमरजेंसी ब्रेक लगाएं तब तक गाड़ी के अगला हिस्से पर पत्थर गिर चुका था. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी ड्राइवर की बात सुनकर हैरान रह गई.

ड्राइवर की बात सुनकर वहां मौजूद लोगों ने भी अलग-2 तर्क दिए. किसी ने कहा कि पत्थर साइड में डिवाइडर पर रखा होगा और लुढ़ककर गाड़ी के सामने आ गया होगा. किसी ने कहा कि किसी गाड़ी से गिर गया होगा और गाड़ी से टकरा गया होगा. वहीं पुलिस भी इस घटना को महज इत्तेफाक ही मान रही है. घटना इत्तेफाकिया है या आलौकिक हैं , इस बात को लेकर संशय बना हुआ है.

ड्राइवर ने कहा कि जिस वक्त यह घटना घटी उस समय गाड़ी के आसपास दूसरा वाहन भी नहीं था और न ही फ्लाईओवर पर कोई निर्माण कार्य चल रहा है, फिर भी पत्थर गिरा और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर गया. फिलहाल यह मामला एक पहेली बनकर खड़ा हो गया है .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!