Baroda Election: अशोक तंवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दी चुनौती, जानिए क्या कहा

करनाल | कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा के पूर्व सांसद सिरसा से अशोक तंवर जी बड़ौदा में उपचुनाव (Baroda Election) के चलते सीएम सिटी करनाल में पहुंचे. संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने बरोदा चुनाव पर पूछे गए सवालों का डटकर सामना करते हुए कहा कि कांग्रेसियों ने पहले ही मिल कर तय कर लिया है कि बीजेपी को जिताना है. इनके बीच आपस में सांठगांठ बनी रहती है. इसी बात का हवाला देते हुए यह भी कहा है कि पहले इनकी ओर से सूचना आई थी कि योगेश्वर दत्त चुनाव के उम्मीदवार होंगे, किंतु अब उनका नाम काट दिया गया है और अगले उम्मीदवार रामविलास शर्मा होंगे.

Ashok Tanwar

कांग्रेस के ऊपर करारा वार करते हुए पूर्व सांसद ने कहा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दीमक का दर्जा दिया. साथ ही, उन्होने कहा राजनीति में नाम किसी और का बताया जाता है और टिकट किसी और को दी जाती है. इस बातचीत के दौरान जब पूर्व सांसद कांग्रेस के पूर्व सीएम हुड्डा पर निशाना साध रहे थे तो उनसे कहा गया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो सीएम मनोहर लाल खट्टर को चुनौती दी है कि “अगर आप बड़ौदा चुनाव मैं लड़ेंगे तो मैं भी बड़ौदा उपचुनाव लड़ने के लिए आ जाऊंगा”.

तब जवाब के तौर पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद ने ब्यान देते हुए कहा कि सब बातें सिर्फ हरियाणा की जनता को बहकाने के लिए की जाती है. बड़ौदा की जनता खुद समझदार है, वह इस बात का आईना जरूर दिखाएगी कि आज तक कितना विकास हुआ है क्योंकि आज तक वहां कोई भी स्वास्थ्य केंद्र व शिक्षा के संस्थान अच्छे नहीं हैं. इसके पश्चात उन्होने मुख्य तथ्यों को आकर्षण का केंद्र बनाया और असलियत को सांझा करते हुए कहा सड़कों की हालत भी बहुत बुरी है. इस दौरान आज की इस वर्ता में उन्होंने सब पर हमला किया परन्तु पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विशेष महत्त्व दिया.

बड़ौदा उप चुनाव में जाट वर्सेस नॉन जाट का मुद्दा

बड़ौदा उप चुनाव में जाट वर्सेस नॉन जाट के मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब के रूप में कहा की वे इन सभी बातों में विश्वास नहीं रखते. अपितु यह सब बीजेपी द्वारा शुरू किया गया है और इस जात पात के मामले को हवा देने में कांग्रेस के कुछ नेता भी उनका साथ देते नज़र आते हैं.

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी इसमें कोई दोष नहीं है किंतु सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सांठगांठ की वजह से बड़ौदा उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि जब मैंने वहां का माहौल देखा तो ऐसा लगता है कि लोग बीजेपी को हराकर कांग्रेस को जगह देना चाहते हैं किंतु भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सांठगांठ के चलते कांग्रेस को सीट मिल पाना मुश्किल है. वह लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं और खुद भारतीय जनता पार्टी से मिलकर ही अपनी राजनीति करते हैं. पूर्व सीएम की दीमक से तुलना करते समय कहा कि यह देश को खाने का काम कर रहे हैं. रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी कांग्रेस की वजह से हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि यह पीछे से वार करने वाले लोग हैं.

हरियाणा दौरे पर व्याख्या देते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि वह अभी केवल हरियाणा का दौरा कर रहे हैं, पार्टी बनाने का कोई विचार नहीं हैं. इस दौरे की शुरुआत उन्होनें पलवल से की थी और पंचकूला, यमुनानगर से होकर, आज करनाल का रुख किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!