सीएम मनोहर ने हैड ड्राफ्टसमैन और क्लर्क को किया सस्पेंड, बोले गांव चमकाओ पैसे की कमी नहीं आने दूंगा

करनाल । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोक निर्माण के विश्राम गृह में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का जल्दी से जल्दी निवारण करें. जनता दरबार में मोहित कुरुक्षेत्र के गांव संभालखी की शिकायत पर जल शक्ति अभियान 2019 के तहत कराए गए, कार्यों के समय पर बिलों का भुगतान नहीं करने पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की हेड ड्राफ्टमैन सरिता व लिपिक मनोज कुमार को निलंबित करने के निर्देश भी दिए गए.

Webp.net compress image 11

मुख्यमंत्री द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया 

बता दें कि मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में करीब 70 लोगों की समस्याए सुनी. इनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया. बाकी बची हुई समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. दरबार में सड़कों की मरम्मत चौड़ा करने, पुलिस कार्यवाही, अवैध निर्माण आदि को भी रोकने का अनुरोध किया गया. इसके अलावा कैंसर पीड़ितों को आर्थिक सहायता, रामनगर की गरीब महिलाओं ने मकान की मरम्मत करवाने व पुस्तकालय खुलवाने के बारे में भी आवेदन किया.

 6 गांवों को चमकाने के लिए मुख्यमंत्री ने 2 करोड रुपए दिए 

लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को आभार भी प्रकट किया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जनता दरबार में रविवार को भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुंभक के साथ कई लोग मिले. उन्होंने मांग की कि कॉलोनियों में गरीब व्यक्तियों के बनाये,  पुराने मकानों को तोड़ा जा रहा है, ज़बकि उनके पास इन मकानों की रजिस्ट्री भी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि इस तरह मकानों को तोड़ने से रोका जाए. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने मकानों को नहीं तोड़ा जाएगा.

साथ ही अवैध कॉलोनी में मकान नहीं बनाए जाएंगे . मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में गांवडबरी,जरीफाबाद,पुंडराक,काछवा कलामपूरा तथा रतनगढ़ के सरपंचों के अनुरोध पर 6 गांवों में करीब 2 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने कहा कि गांवों को चमकाया जाए धन की कोई कमी नहीं होने दूंगा. जरूरतमंदों को कल्याण विभाग के माध्यम से मकान मरम्मत के लिए 50 -50 हजार की आर्थिक मदद दिलवाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!