पूर्व विधानसभा स्पीकर ने सीएम खट्टर पर जड़े आरोप, बोले- तारीख बताएं कब तक मिटेगा भ्रष्टाचार

करनाल | पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर रहें गन्नौर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप शर्मा ने सीएम मनोहर लाल पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में खट्टर अपना ज्यादातर समय पंचकूला और गुरुग्राम में बीता रहें हैं, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि वो अपने लिए सुरक्षित सीट ढूंढ रहे हैं लेकिन वो किसी भी विधानसभा क्षेत्र से लड़ लें. कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता उन्हें हार का स्वाद चखा कर ही रहेगा.

kuldeep sharma Congress

आर्थिकी की नही है समझ

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत, करनाल जिले के तरावड़ी में पहुंचे कुलदीप शर्मा ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल खुद वित्त मंत्री है लेकिन उन्हें आर्थिकी की समझ नहीं है. मोदी सरकार का बजट किसान, मजदूर और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए बिल्कुल निराशा भरा रहा है. चंद पूंजीपतियों के हाथों में केन्द्र सरकार खेल रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी.

भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

कुलदीप शर्मा ने सीएम मनोहर लाल पर सवालों की झड़ी लगाते हुए कहा कि हरियाणा पर कर्जा 60 हजार करोड़ से बढ़कर तीन लाख करोड़ कैसे हो गया है जबकि नौकरियों में 1 लाख 82 हजार पद खाली पड़े हैं. पांच हजार स्कूल बंद कर दिए गए हैं और स्कूलों में 1 लाख शिक्षकों के पद खाली हैं. खट्टर सरकार ने शिक्षा का बेड़ा ग़र्क कर दिया है.

हरियाणा में आए दिन नए घोटाले उजागर हो रहें हैं और खट्टर सरकार बड़ी मछलियों को पकड़ने की बजाय छोटे- मोटे कर्मचारियों को पकड़ कर भ्रष्टाचार के मामलों पर लीपापोती कर रही है. सीएम को सच बोलना चाहिए और तारीख तय कर देनी चाहिए कि हरियाणा से भ्रष्टाचार का खात्मा कब तक होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!