करनाल सड़क हादसे में एक गांव के 4 युवकों की मौत से पसरा सन्नाटा, रॉन्ग साइड गाड़ी का बनें शिकार

करनाल | हरियाणा के करनाल जिले से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां गांव कमालपुर के पास काम से घर लौट रहे 6 युवक एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये सभी शादी में वेटर का काम करते थे. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. मृतकों की पहचान करनाल के गांव शेरपुर डेरा बाजीगर निवासी ओम प्रकाश, दलबीर सिंह, रिंकू और कर्ण के रूप में हुई है.

Accident New

गलत साइड आ रही थी कार

शनिवार देर रात सभी 6 युवक तीन बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. दो बाइक आगे चल रही थी और एक बाइक थोड़ी पीछे थी. इस बीच रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पहले आगे वाली दोनों बाईकों को अपनी चपेट में लिया और उसके बाद पीछे चल रही तीसरी बाइक को भी टक्कर मारी.

हादसा इतना भयंकर था कि 4 युवकों ने मौके पर ही प्राण न्यौछावर कर दिए जबकि दो युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. हादसा होते देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सभी को करनाल सिविल अस्पताल पहुंचाया. वहीं, हादसे के बाद कार चालक मौके से भागने में कामयाब रहा.

गांव में पसरा मातम

एक साथ 4 युवकों की मौत से गांव शेरपुर डेरा में मातम छा गया है. परिजनों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहें हैं. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में था और उसकी इसी लापरवाही ने चार घरों के चिराग बुझा दिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!