हरियाणा में इस दिन होगी केंद्रीय मंत्री अमित शाह की एंट्री, राहुल गांधी की यात्रा बनी मुख्य कारण

करनाल | केंद्रीय मंत्री अमित शाह 14 को मधुबन (करनाल) आ रहे हैं. शाह का यह हरियाणा दौरा बीजेपी के लिए काफी अहम रहने वाला है. इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने करनाल पहुंचकर तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया. वैसे भी शाह के गोहाना नहीं आने से इस दौरे को लेकर हरियाणा भाजपा संगठन काफी गंभीर नजर आ रहा है.

AMIT SHAH

2024 में ही विधानसभा चुनाव

लोकसभा के साथ- साथ हरियाणा में 2024 में ही विधानसभा चुनाव हैं. हालांकि, हरियाणा बीजेपी और केंद्रीय नेतृत्व का फोकस पहले लोकसभा चुनाव पर ही है. इसकी वजह यह भी है कि लोकसभा चुनाव के अच्छे नतीजे ही राज्य में सत्ता की कुर्सी हासिल करने में अहम भूमिका निभाएंगे. केंद्रीय नेतृत्व भी इस बात को बखूबी समझता है इसलिए वह राज्य की पहली 10 लोकसभा सीटों पर भी फोकस कर रहा है.

राहुल के दौरे में खलल डालेंगे शाह

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दो चरणों में संपन्न हुई. दूसरे चरण में राहुल ने जीटी बेल्ट हासिल करने की पूरी कोशिश की. हालांकि, बीजेपी का कहना है कि यात्रा का पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ा है लेकिन केंद्रीय नेतृत्व इसे गंभीरता से ले रहा है. यही वजह है कि अमित शाह सरकार और संगठन से राहुल के दौरे का पूरा फीडबैक लेंगे. इसके साथ ही, हरियाणा भाजपा को यात्रा से हुए नुकसान के मुआवजे के बारे में भी बताएगा.

हिमाचल की हार का हरियाणा पर असर

हरियाणा बीजेपी भी हिमाचल प्रदेश में मिली हार से सबक लेगी. शाह अपने दौरे के दौरान हरियाणा में हिमाचल की हार का असर भी देखेंगे. अब तक की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि हार के पीछे एक प्रमुख कारण पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) थी. हरियाणा कांग्रेस के नेता भी हरियाणा में ओपीएस लागू करने का दावा कर रहे हैं. संगठन पर भी कार्यकर्ता सड़कों पर हैं.

बीजेपी ने 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की

हरियाणा में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. 2024 में भी इस प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती को देखते हुए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा पर फोकस कर रहा है. इस चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व यह भी चाहता है कि राज्य में पिछले आठ साल से शासन कर रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कसौटी पर खरे उतरें. ऐसे में शाह लगातार हरियाणा पर नजर बनाए हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!