हरियाणा में सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल, दाम बढ़ने के पीछे यें है प्रमुख वजह

करनाल । महंगाई की चौतरफा मार आम जनता का हाल बेहाल कर रही है. पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्य तेलों की महंगी कीमतों से जुझ रहे आम आदमी को अब सब्जियों की महंगी कीमतें परेशान कर रही है. कुछ दिन पहले तक जिन सब्जियों की कीमत 10-15 रुपए थीं अब वो सब्जियां 25-30 रुपए तक बिक रही हैं. गाजर, प्याज, टमाटर, गोभी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.

sabji

वहीं टमाटर लोगों की रसोई से लगभग गायब हीं हों चुका है. हरियाणा की मंडियों में टमाटर 70-80 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. सब्जियों की बढ़ती कीमतें आम आदमी की जेब ढीली करने का काम कर रही है. वहीं व्यापारियों ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है. सब्जियों के साथ-2 फलों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है. हरियाणा में केला 60 रुपए प्रति दर्जन और सेब 80-90 रुपए प्रति किलो तक बिक रही हैं. कई शहरों में तो प्याज और सेब की कीमत बराबर हो गई है.

रिटेल मार्केट में तो सब्जियां और अधिक महंगे दामों पर बिक रही हैं. लोग पहले जहां एक किलोग्राम टमाटर खरीदते थे वहीं अब 250 ग्राम से हीं काम चला रहे हैं. सब्जी व्यापारियों ने बताया कि शादी-ब्याह का सीजन जोरों पर है, इसलिए सब्जियों के दामों में तेजी दर्ज की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!