हरियाणा में वोटों के लिए दिखा अनोखा प्रचार, 2 हजार करोड़ के मालिक BJP प्रत्याशी ने उठाई गेहूं की बोरी

कुरूक्षेत्र | देशभर में लोकसभा चुनावों को लेकर प्रचार- प्रसार रफ्तार पकड़ रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा में वोटर्स को रिझाने के लिए BJP के कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी नवीन जिंदल का चुनाव प्रचार सुर्खियों में बना हुआ है. उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि नेता लोगों को वोट हासिल करने के लिए पता नहीं क्या- क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं.

Kurushetra

पल्लेदार की भूमिका में दिए दिखाई

देश के चुनिंदा उद्योगपतियों में शामिल, करीब 2 हजार करोड़ के मालिक और कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल चुनाव प्रचार के दौरान रादौर की नई अनाज मंडी में पल्लेदार की भूमिका में नजर आए. यहां उन्होंने गेहूं की बोरी कंधे पर लादकर ट्रक में लोड की. इस दौरान वो गले में बीजेपी का पटका पहने हुए थे. उनके इस काम की मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर सराहना की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

भाजपाई हुआ है जिंदल परिवार

करीब 10 साल राजनीति से दूर रहने के बाद नवीन जिंदल ने पिछले दिनों भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद, पार्टी ने उन्हें कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. इससे पहले वो इसी सीट पर कांग्रेस की ओर से 2004 व 2009 में सांसद रह चुके हैं. उनकी माता सावित्री जिंदल हिंदुस्तान की सबसे अमीर महिला है. उन्होंने भी पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में आस्था व्यक्त की है.

कौन है नवीन जिंदल?

नवीन जिंदल देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल के बेटे हैं. देश के चुनिंदा अमीर व्यक्तियों में शामिल नवीन जिंदल इस समय जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर है. उनकी माता पूर्व की हुड्डा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट पर जिंदल परिवार का खासा दबदबा रहा है. उनके पिता भी यहां से सांसद रह चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!