केएमपी एक्सप्रेस वे पर अचानक पहुचे उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला, दिए आदेश

चंडीगढ़ | उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 17 अगस्त को दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले थे. परन्तु अचानक उन्होंने अपना रुट बदलकर दिल्ली से चंडीगढ़ जाने का रास्ता वाया केएमपी होकर जाना चुना. दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए फरुखनगर से केएमपी पर पहुंचकर कुण्डली तक उन्होंने इसका निरीक्षण किया. जहां उन्हें रोड की हालत कई जगह अप्रत्याशित लगी क्योंकि इतनी उच्च लागत से बना यह एक्सप्रेसवे भी गड्ढों से युक्त व कई स्थानों पट टूटा हुआ था. इन टूटे हुए पॉइंट्स व गड्ढों को इन्होंने डायरी में नोट किया तथा जिन स्थानों पर साइडों से मिट्टी बह चुकी थी अथवा रोड के बीच मे कई जगह प्रतिमाएं लगाई गई थी जो लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं. जिससे सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है.

Dushyant Choutala 1

इसलिए उनको ध्यान में रखते हुए उन्होने चंडीगढ़ पहुंचकर एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को अपने कार्यालय में तलब करते हुए डायरी मे नोट उन गड्ढों को दिखाते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा जल्द से जल्द उनके दुरुस्तीकरण के आदेश दिए. प्रतिमाओं को हटाकर टोल प्लाजा के पास लगाने के आदेश दिए जहां वाहनों की गति कम होने से दुर्घटना की संभावना कम रहती है. साथ ही, टूटी सड़कें भी कई लोगों को मौत का ग्रास बना लेती हैं इसलिए इन्हें ठीक करके जल्द से जल्द उन गड्ढों को भरे जाने के निर्देश दिये.

ताकि लोगों को आरामदायक सफर का अनुभव मिल सके जिससे उन्हें वाहन चलाने में भी परेशानी न हो और सड़क दुर्घटना का खतरा भी टाला जा सके. अतः रोड कार्य के दुरुस्तीकरण के लिए उन्होंने अधिकारियों को 30 सितम्बर तक का समय दिया है. साथ ही, उन्हें समय पर कार्य पूरा करने के साथ गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश दिए. जिससे बाद में ऐसी नौबत न आये. अतः निर्देशों का सख्ती से पालन न होने पर उन्होंने सख्त कार्यवाही के आदेश दिए. इसलिए मानवता की दिशा में यह बेहतर कदम है जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को कम करके लोगों के अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!