NIOS बोर्ड की दसवी व बारहवी की परीक्षा कब होगी

नमस्कार साथियों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय की अप्रैल 2020 में दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं कब होंगी. जैसा कि आप सभी जानते हैं हर वर्ष की भांति अप्रैल और अक्टूबर माह में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं ली जाती हैं. लेकिन, जब अबकी बार अप्रैल 2020 के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय ने डेटशीट जारी कर दी थी. उसके कुछ दिन बाद ही देश में लोक डाउन हो गया जिसके कारण अभी तक परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पाई है. इसके बाद दोबारा से 17 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय ने डेटशीट जारी की. लेकिन, अब ऐसा प्रतीत होता है कि वह परीक्षाएं भी आपकी नहीं होने वाली. जी हां साथियों जैसा की आप सभी को पता है सीबीएसई बोर्ड ने भी होने वाली परीक्षाओं के ऊपर कोई फैसला नहीं लिया है. जैसे ही सीबीएसई बोर्ड का फैसला आता है उसके ऊपर ही राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय की परीक्षाओं का संपन्न कोना निर्भर करता है क्योंकि जहां पर सीबीएसई स्कूल होते हैं वही मैं वही एनआईओएस बोर्ड के बच्चों की परीक्षाएं ली जाती हैं. अब देखना होगा कि सीबीएसई बोर्ड अपने बच्चों की परीक्षा लेता है या नहीं लेता है और यह बातें चर्चा में है कि सीबीएससी बोर्ड बची हुई परीक्षाएं नहीं लेगा. यदि, सीबीएससी बोर्ड बची हुई परीक्षाएं नहीं लेता है तो यहां पर आपका प्रायिकता बढ़ जाती है कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के दसवीं और बारहवीं वाले बच्चों की भी परीक्षाएं नहीं होगी. कहीं तो उनको भी यहां पर जनरल प्रमोशन मिल सकता है. बच्चों को उनके टीएममें के आधार पर पास किया जा सकता है या किसी अन्य क्राइटेरिया बनाकर उनको किसी तरह से प्रमोट किया जा सकता है. अब यह तो ऑफिशल लेटर के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल यहां पर जो अप्रैल 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं हैं वह संपन्न होती भी नहीं दिख रही है लगता है कि उन बच्चों को अब जनरल प्रमोशन ही दे दिया जाएगा.

आप सभी जानते हैं कोरोनावायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमित की संख्या 300000 से भी ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में बच्चा बच्चों को कोरोनावायरस से संक्रमण से बहुत ज्यादा खतरा है. बच्चों को सुरक्षित करने के लिए सरकार के पास एक ही रास्ता है कि बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाए. जिससे यदि आप राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय की परीक्षाएं और लेट होती हैं तो यह प्रस्ताव बढ़ जाएगी कि आपको भी सभी को पास कर दिया जाएगा. आप सभी को पता है कि सभी राज्यों में दिन की परीक्षाएं नहीं हुई थी. जैसे पंजाब हरियाणा दिल्ली वहां पर बचे हुए एग्जाम नहीं लिए गए हैं और साथ ही कॉलेज के भी एग्जाम संपन्न नहीं हो पाए हैं कॉलेज में भी पहले वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों को उनके आंतरिक मूल्यांकन के हिसाब से या पिछले सेमेस्टर में प्राप्तांक के हिसाब से पास कर दिया गया है. तो यहां पर देखना होगा कि एन आई वैसे कदम कब उठाता है फिलहाल हमें ऑफिशियल आधिकारिक नोटिस की देरी है. जब भी अधिकारिक नोटिस आता है तो आपको सबसे पहले सूचना मिल जाएगी.

Official Website : Click Here

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!