टिड्डी दल का हरियाणा में हमला किसानो को भारी नुकसान

टिड्डी दल का प्रकोप पूरे हरियाणा में तेजी से फैल रहा है l किसान अपनी फसलो को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं l किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है टिड्डी दल मिनटों में पूरे खेत की फसल को सफाचट कर देते हैं ऐसे में किसान बहुत ही परेशान हैं l ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया है कि किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है l

 

सरकार ने किसानों की सहायता के लिए संबंधित ऑफिस भी खोल दिए गए हैं l जिससे कि किसानों की फसलों को टिड्डी दल से बचाने के लिए समय-समय पर जानकारी प्रदान की जा रही है l मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हरियाणा सरकार ने टिड्डी दल के बचाव के लिए अनेक प्रकार के यंत्र भी किसानों को दिए हैं l जिससे कि टिड्डी दल को भगाया जा सके l लेकिन टिड्डी दल का आतंक लगातार बढ़ रहा है कल हरियाणा राज्य के झज्जर पलवल महेंद्रगढ़ डिस्ट्रिक्ट में टिड्डी दल ने पूरा आतंक फैला दिया l जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है l

 

ऐसे में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा सरकार को जब 6 महीने पहले ही पता था कि टिड्डी दल आने वाला है तो सरकार हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी रही सरकार ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया उन्होंने कहा टिड्डी दल से बचाव के लिए हरियाणा सरकार बिल्कुल भी कोई कदम नहीं उठा रही है l

 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा सरकार टिड्डी दल से किसानों की फसलों को बचाने में बिल्कुल असमर्थ है वही कुमारी सैलजा ने भी किसानों को मुआवजे की मांग की है l भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा दिया जाए l अब देखना होगा कि सरकार इसके ऊपर कोई कदम उठाती है या नहीं l

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!