शहर में खत्म होंगे डंपिंग प्वाइंट, निगरानी के लिए लगेंगे कैमरे

हिसार | स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर नगर निगम प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में कैसे बेहतर अंक प्राप्त कर सकता है और उसको लेकर उन्हें क्या करना होगा. इसको लेकर चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने अपने कार्यालय में सफाई शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक की.

Kude ka Dher

चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने कहा कि हर वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा उठना चाहिए. यह सभी सफाई अधिकारियों की जिम्मेदारी है, किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. कचरा उठाने के लिए हर वार्ड में एक ट्रैक्टर ट्रॉली होनी चाहिए. सिटी के सभी डंपिंग प्वाइंट खत्म हो और ऐसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.

डस्टबिन रखना अनिवार्य, ना होने पर जुर्माना

चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने बताया कि सड़कों पर रेहड़ी लगाने वाले प्लास्टिक का प्रयोग करते हैं. सभी को जागरूक करें कि वह प्लास्टिक प्रयोग न करें. सभी रेहड़ी वालों के पास डस्टबिन होना अनिवार्य है. यदि किसी के पास नहीं मिलता है तो जुर्माना लगाया जाए. शहर के सभी स्कूलों की लिस्ट तैयार की जा रही है. इन स्कूलों में कंपोस्टिंग करवाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!