मुख्यमंत्री खट्टर ने ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ का किया शुभारंभ

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को चंडीगढ़ से वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “महिला एवं किशोरी सम्मान योजना” नामक महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया. हरियाणा सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु कई कल्याणकारी योजनाएं लेकर आई है जिससे महिला समानता एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद मिल रही है.

क्या है यह योजना?

महिला सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाते हुए सरकार ने इस योजना को लागू किया है. इसके तहत 10 से 45 वर्ष तक की बीपीएल तथा एएवाई (अंत्योदय अन्न योजना) राशन कार्ड वाली महिलाओं को एक साल तक हर महीने सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा. यह नैपकिन प्रत्येक क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा विभाग द्वारा मुहैया करवाये जाएंगे. यह महिला स्वास्थ्य की दिशा में अत्यंत सराहनीय कदम है.

Women Scheme

 

इसके बारे में बात करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि निचले एवं मद्यम दर्जे की महिलाओं के लिए इसके बारे में बात करना अत्यंत संकोच का विषय है जिसके बारे मे वो बात नहीं करती. इसलिए अब स्कूलों में भी उन्हें यह सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाए जायेंगे. जिससे महिलाओं में इस विषय को लेकर जागरुकता आये. चूंकि स्वस्थ महिला ही एक स्वस्थ शिशु को जन्म देगी जो हमारे देश के भावी कर्णधार हैं. इसलिए उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सर्वोपरि है.

उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत सन्चालित की जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश में महिलाओं के सुनिश्चित विकास हेतु 5S अर्थार्त (शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान) पर निरन्तर कार्य कर रही है. इसी योजना के साथ प्रदेश में दुग्ध उपहार योजना का भी शुभारंभ किया गया जिसके तहत गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली शिशुओं की माताओं को 6 तरह का फोर्टिफाइड मिल्क उपलब्ध करवाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!