हरियाणा में मौसम विभाग का अलर्ट: तीन दिन तक बारिश से साथ इन जगहों पर पड़ेंगे ओले

हिसार । उत्तर भारत में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके कारण हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. पूरे हरियाणा में औसतन 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके कारण 2 दिन तक रात का टेंपरेचर माईनस में रहने के पश्चात अब सामान्य से 3 डिग्री सेल्शियस अधिक हो गया है. कुछ हद तक धुंध से भी राहत प्राप्त हुई है, लेकिन दिनभर बादलों की वजह से धूप नहीं खिली.

BARISH

हरियाणा में तेज बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 3 दिनों तक हरियाणा में बारिश होने की संभावना है. 3 और 4 जनवरी को हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ साथ ओले भी गिर सकते हैं. पहाड़ों पर भी इस समय अवधि में भारी बर्फबारी होने की आशंका है. 6 जनवरी को दोबारा से गहरी धुंध छाई रहेगी. 7 जनवरी से फिर से हवाएं बदलने के कारण ठंड बढ़ेगी.

इन क्षेत्रों में होगा भारी हिमपात

दूसरी ओर हिमाचल में 70 सड़कें यातायात के लिए बिल्कुल ठप हो चुकी है. इसका कारण वहां पर बर्फबारी का होना है. हिमाचल में अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. 4 और 5 फरवरी को चंबा, स्पीति, लाहौल, किन्नौर, कुल्लू और शिमला में भारी हिमपात होने की संभावना है. यहाँ पर्यटकों को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाने की एडवाइजरी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. मौसम विभाग ने प्रशासन को भी सतर्क रहने के लिए कहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!