राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में भूमि पूजन आज

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की लंबी प्रतीक्षा अब खत्म होने जा रही है. माननीय प्रधानमंत्री मंदिर भूमि पूजन हेतु कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. आज इस अवसर पर अयोध्या को पूरी तरह सजाया गया है क्योंकि यह रामभक्तों के लिए सबसे खुशी का दिन है. वहीं प्रधानमंत्री के आगमन से सुरक्षा के इंतजाम और अधिक पुख्ता कर दिए हैं.

आखिर क्यों करना पड़ा इतना लम्बा इंतजार

अपितु राम मंदिर निर्माण एक धार्मिक विवाद है. परंतु 90 के दशक में इसने राजनीतिक व सामाजिक विवाद का रूप अख्तियार कर लिया था. तब से यह और अधिक विवादस्पद मुद्दा बन गया है. दरअसल, मूल मुद्दा बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि को लेकर है. विवाद यह था कि मंदिर को ध्वस्त करके मस्जिद बनाई गयी अर्थात मंदिर को मस्जिद का रूप दे दिया गया. इसी के चलते बाबरी मस्जिद को एक राजनीतिक रैली के दौरान नष्ट कर दिया गया था, जो 6 दिसंबर 1992 को एक दंगे में बदल गया था.

Ram Mandir

अब जब निर्माण कार्य शुरू हो गया है तो इसमें धार्मिक पक्ष से देखा जाए तो लोगों में खुशी की लहर है. साथ ही, इसके निर्माण से भारत में पर्यटन को भी बहुत बढ़ावा मिलेगा क्योंकि अभी भी देश मे लगभग हर दूसरा पर्यटक धार्मिक यात्रा पर ही जाता है. राम मंदिर का भूमि पूजन समारोह अयोध्या में बड़े पैमाने पर नई योजनाओं के साथ बेहतर भविष्य की उम्मीद के साथ आयोजित होने जा रहा है. अयोध्या में नया एयरपोर्ट और एक रेलवे स्टेशन बनेगा. जिससे शहर के सौन्दर्यकरण को बढ़ावा मिलेगा.

कब पूरा होगा मंदिर निर्माण

आज से यानि 5 अगस्त से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण का कार्य साढ़े तीन साल में पूरा करने का समय दिया है. राम मंदिर के मॉडल निर्माण का कार्य मशहूर आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा को सौंपा है. इन्होंने ही गुजरात के सोमनाथ मंदिर का मॉडल तैयार किया था. अतः आज भूमि पूजन की शुरूआत से राममंदिर निर्माण की नींव रखी जायेगी जिससे सभी रामभक्तों में उमंग एवं खुशी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!