कोरोना के बाद आई एक नई भयंकर बीमारी ब्लैक फंगल, आइये जानते हैं क्या है ये बीमारी

नई दिल्ली । कोरोना के बाद अब भारत में एक नई बीमारी सामने आ रही है ब्लैक फंगल के नाम से. यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि लोगों की जान बचाने के लिए उनके शरीर के अंगो को काटना पड़ रहा है. दिसंबर के शुरुआत में इसके मामले दिल्ली में सामने आये हैं उसके बाद गुजरात के अहमदाबाद में भी इसी तरह के मामले सामने आये.

corona virus doctor image

मामलों को बढ़ता देख राज्य सरकार ने इससे बचाने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी. इसके अलावा राजस्थान और पंजाब में भी इसी तरह के मामले सामने आये हैं . इस नए संक्रमण का नाम ब्लैक फंगल बताया जा रहा है जिससे संक्रमित कुछ लोगों की तो मौत हो गई जबकि अन्य मरीजों को बचाने के लिए उनके शरीर के अंगो को निकलकर अलग करना पड़ा. बताया जा रहा है कि यह एक फंगल बीमारी है जो म्यूकरमायोसिस नमक फुनगाईल से होती है. ये अधिकतर उन लोगों को अपना शिकार बनाती है जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है या जो पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे होते हैं. यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है.

वैसे तो सांस के द्वारा फंगस हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं. लेकिन यह फंगस शरीर में हुए किसी घाव के द्वारा भी शरीर में पहुंच जाता है और अगर समय रहते यह पकड़ में नहीं आया तो आँखों की रोशनी भी जा सकता है. इसके अलावा शरीर के जिस हिस्से में यह फंगस फैलता है वह सड़ने लगता है. यह एक बहुत खतरनाक और रेयर फंगस है यह वातावरण में कहीं भी हो सकता है. खासतौर पर जमीन और आर्गेनिक पदार्थों में पाया जाता है.

इस फंगस इन्फेक्शन के लक्षण इस प्रकार होते हैं : जैसे कि सिरदर्द होना , नाक बंद होना , उलटी आना चेहरे पर सूजन आना , बुखार आना चेस्ट पैन होना , साइनस कंजेशन , मुँह के ऊपरी हिस्से या नाक पर काले घाव होना और फिर तेजी से बढ़ना. इससे बचने के लिए कंस्ट्रक्शन साइट से दूर रहें . खेती या बागानी करते समय फुल स्लीव्स ग्लव्स पहनें. कोरोना हो चुके मरीजों को रेगुलर चेकप करना चाहिए . और साथ ही कोई भी फंगस इन्फेक्शन का लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!