शुक्र अस्त होने के कारण नव-विवाहितों में करवा चौथ को लेकर असमंजस की स्थिति, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, Karwa Chauth Special | पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. बता दें कि इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है. अबकी बार करवा चौथ के व्रत को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस साल शुक्र अस्त हो रहा है. शास्त्रों के अनुसार, शुक्र अस्त होने पर किसी प्रकार के भी शुभ और मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है.

Karwa Chauth

क्या नवविवाहित भी रख सकती है व्रत

20 नवंबर तक शुक्र अस्त रहेगा इस दौरान कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जा सकता. यदि आप अबकी बार पहली व्रत रख रहे हो तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना है. पंडित जगन्नाथ गुरु जी ने बताया कि करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु और स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान शिव की पूजा की जाती है. महिला दिन भर व्रत रखकर शाम को चंद्रमा को देखने के बाद ही अपना व्रत खोलती है.

इन बातों का रखें ध्यान

करवा चौथ की चतुर्थी तिथि 12 अक्टूबर बुधवार को रात 2:30 से शुरू होगी जो 13 अक्टूबर गुरुवार को 2:58 पर समाप्त होगी. इसलिए 13 अक्टूबर को ही करवा चौथ का व्रत किया जाना शुभ है. यदि आप अबकी बार करवा चौथ के व्रत का उद्यापन करने की सोच रहे हैं, तो कर सकते हैं. वहीं, कई बातें भी सामने आ रही है जिसके अनुसार शुक्र के अस्त होने से व्रत न करने को कहा जा रहा है परंतु ऐसा करना निराधार है इसलिए नव विवाहित महिलाएं बिना किसी संकोच के इस दिन व्रत रख सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!