T20 World Cup से पहले ही घायल हुई टीम इंडिया; बुमराह, जडेजा के बाद एक और तेज गेंदबाज हुए बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए एक और निराशाजनक खबर सामने आ रही है. T20 World Cup जीतने के मिशन पर आस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. अपना दूसरा T20 World Cup जीतने का ख्वाब देख रही टीम इंडिया टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही घायल होती नजर आ रही है. इंजरी की वजह से एक के बाद एक स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हो रहें हैं. पहले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आलराउंडर रविन्द्र जडेजा चोट की वजह से बाहर हुए तो वही अब एक और तेज गेंदबाज इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गया है.

Deepak Chahar

World Cup से पहले तीसरा झटका

T20 World Cup के मुकाबले शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लिए यह तीसरा बड़ा झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के बाहर होने के बाद अब स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. दीपक चाहर को T20 World Cup में जसप्रीत बुमराह के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था क्योंकि वो नई गेंद से शुरुआती ओवरों में टीम इंडिया के लिए विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को दबाव में ला खड़ा कर देते थे.

मोहम्मद शमी आस्ट्रेलिया की उड़ान भरने के लिए तैयार

बीसीसीआई(BCCI) सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) का फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं. जल्द ही बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह के विकल्प के तौर पर उनके नाम की अधिकारिक घोषणा कर सकती हैं. वहीं, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज भी मोहम्मद शमी के साथ आस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. बता दें कि शार्दूल ठाकुर के अलावा मोहम्मद सिराज भी T20 वर्ल्ड कप टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं थे जबकि दीपक चाहर और मोहम्मद शमी को स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया था.

तीसरे T20 के बाद चोटिल हुए थे चाहर

हाल ही में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज के तीसरे T20 मैच के बाद से ही दीपक चाहर के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही थी. इसके बाद दीपक चाहर एनसीए में चले गए थे और अब उनके वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबरें सामने आ रही है. बता दें कि दीपक चाहर नई गेंद से स्विंग करवाने में माहिर हैं और शुरुआत के कुछ ओवर में ही वो विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर टीम इंडिया के लिए जीत की राह आसान करने में महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!