KBC से करोड़पति बने 13 वर्षीय मयंक ने दिए स्पेशल टिप्स, आपके भी आएगा काम; पढ़े मयंक का लक्ष्य

महेंद्रगढ़ | हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति (KBC) कार्यक्रम में करोड़पति बनकर लौटे आरपीएस स्कूल (RPS School) के आठवीं कक्षा के 13 वर्षीय छात्र मयंक ने कुछ अहम बातें कही है. मयंक ने बताया कि कोई भी छात्र भले ही कम पढ़ाई करे लेकिन उसे अच्छी पढ़ाई करनी चाहिए और अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत भी जरूरी है.

Mayank Mahendragarh KBC

मयंक ने दिए ये टिप्स

हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी मयंक ने बताया कि उन्होंने अपनी उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता के साथ- साथ अपने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए सभी बच्चों को संदेश दिया कि किसी भी छात्र को दबाव में आकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए. भले ही वह थोड़ा सा भी पढ़े लेकिन उसे अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए, तभी वह आगे बढ़ पाएगा. साथ ही, अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों को उत्पाद बेचना होगा आसान, जापानी एजेंसी देगी बाजार की सुविधा

एक करोड़ जीतना था लक्ष्य

मयंक 7 करोड़ के लिए गेम में आगे नहीं बढ़ पाए थे जिस वजह से हर कोई जानना चाहता था. इस पर मयंक का कहना है कि उन्हें इस बात का दुख नहीं है कि वह 7 करोड़ प्वाइंट्स के लिए गेम में आगे नहीं बढ़ पाए क्योंकि उनके पिता का सपना हॉट सीट पर एक करोड़ प्वाइंट्स जीतने का था, जिसे उन्होंने पूरा कर लिया है.

मयंक का कहना है कि अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए यह उपलब्धि हासिल की है. अब मुझे अपने लक्ष्य को पाने के लिए आगे बढ़ना है. केबीसी में करोड़पति बने मयंक का लक्ष्य एक अच्छा इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के तिहरे हत्याकांड में हुआ खुलासा, बेटे ने ही की थी माँ- बाप और बहन की हत्या

माता पिता ने कही ये बात

मयंक के पिता प्रदीप कुमार और मां बबीता ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई के प्रति हमेशा गंभीर रहता है. उन्होंने मयंक की पढ़ाई के लिए कोई ट्यूशन की व्यवस्था नहीं की है. वह जो भी काम करता है अपने मन से करता है. वह हमेशा नई जानकारी खोजने के लिए भी मोबाइल का इस्तेमाल करता है. इसके साथ ही, वह अखबारों को अपनी उपलब्धि का जरिया भी मानता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के तिहरे हत्याकांड में हुआ खुलासा, बेटे ने ही की थी माँ- बाप और बहन की हत्या

स्कूल प्रबंधन ने बांधे तारीफों के पुल

आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि मयंक ने निश्चित रूप से न केवल आरपीएस स्कूल का बल्कि पूरे क्षेत्र, जिले और राज्य तथा देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने मयंक और उनके परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए घोषणा की कि मयंक की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई भी मुफ्त होगी.आरपीएस ग्रुप के सीईओ इंजीनियर मनीष राव ने भी मयंक और उनके माता- पिता को बधाई दी. मयंक ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर यह मुकाम हासिल किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit