हरियाणा में मनरेगा मजदूरों के लिए बड़ा तोहफा, बनाए जाएंगे छोटे सामुदायिक केंद्र

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण और मजबूत कड़ी हैं. इस कड़ी को और मजबूत करने तथा एक ही छत के नीचे ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गांवों में ग्राम सचिवालय स्थापित करना सरकार की प्राथमिकता है. बुधवार को नारनौल के विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे.

MANREGA

डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरह राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर सचिवालय हैं. उसी तरह गांवों में ग्राम सचिवालय होने चाहिए ताकि ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सुविधाएं मिल सकें. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें सचिवालय स्थापित करने का प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजें ताकि सरकार उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी देकर जल्द से जल्द ग्राम सचिवालय स्थापित कर सके.

1000 गांवों में बन रही ई- लाइब्रेरी

उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि पिछली सरकारों में पंचायतों को सिफारिश के आधार पर पैसा मिलता था लेकिन अब आबादी के हिसाब से पंचायतों को विकास के लिए पैसा मिलता है. उन्होंने कहा कि एक हजार की आबादी पर ग्राम पंचायत को गांव के विकास के लिए प्रति वर्ष 20 लाख रुपये मिलते हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवाओं के लिए प्रदेश के 1000 गांवों में ई- लाइब्रेरी बनाई जा रही हैं.

महिलाओं को दिया ये तोहफा

डिप्टी सीएम ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत 2024 तक 800 करोड़ रुपये से सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. सभी गांवों में योगशालाएं खोली जाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गौशाला के लिए 400 करोड़ रुपये के बजट का भी प्रावधान किया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कुओं तक जाने वाली सड़कों के लिए मुख्यमंत्री खेत कल्याण योजना शुरू की गई है और अब ये सड़कें इसी योजना के तहत बनाई जाएंगी. इसके अलावा, गांव में मनरेगा के तहत छोटे-छोटे सामुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे. जिसमें 20- 30 महिलाएं बैठकर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकेंगी.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुटें

उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने यह भी कहा कि अहीरवाल की धरती पार्टी संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि रही है और अहीरवाल को पूरा समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती सर्वोपरि है. दुष्‍यंत चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ता आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं. चुनाव से पहले पार्टी बूथ मित्र और बूथ योद्धा बनाने के काम पर तेजी से आगे बढ़ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!