सिरसा को मिली बड़ी सौगात: डबवाली बना पुलिस जिला, 670 पुलिस कर्मचारियों की जल्द होगी नियुक्ति

सिरसा | हरियाणा के सिरसा में डबवाली को लेकर बड़ी खबर है. डबवाली अब पुलिस जिला बन गया है. सरकार की ओर से बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिये गये हैं. यहां अब एक एस.पी. समेत 2 डी.एस.पी. तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही, 57 ए.एस.आई. नियुक्त किया जायेगा. जिले में मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में घोषित 160 हेड कांस्टेबल और 450 कांस्टेबलों की भी तैनाती की जाएगी.

Police Crime Arrest

3 महीने में बनेगा पुलिस जिला

डबवाली क्षेत्र में नशे की बढ़ती समस्या के तहत कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने पिछले विधानसभा सत्र में कई बार पुलिस जिला बनाने की मांग उठाई थी. वहीं, बीजेपी नेताओं ने भी मुख्यमंत्री से पुलिस जिला बनाने की मांग की थी. जिसके तहत, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान डबवाली को 3 महीने में पुलिस जिला बनाने की घोषणा की थी.

लगातार किए जा रहे थे प्रयास

हरियाणा की राजनीति का केंद्र यह चौटाला परिवार का गढ़ माना जाता है लेकिन, फिलहाल यह सीट कांग्रेस के पास है. विधायक अमित सिहाग ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि 2020 में उन्होंने सीएम से पुलिस जिला बनाने की मांग की थी. इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!