हरियाणा में हुए दर्दनाक स्कूल बस हादसे में प्रिंसिपल की लापरवाही आई सामने, जानें कहां हुई चूक

महेन्द्रगढ़ | हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के कनीना क्षेत्र में हुए स्कूल बस हादसे को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते इस हादसे में 6 बच्चे मौत का शिकार हो गए जबकि कई बच्चे घायल हुए हैं. शराब पीकर तेज रफ्तार में बस चला रहे ड्राइवर ने कई घरों के चिराग बुझा दिए. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

GLP Kanina Accident

प्रिंसिपल की लापरवाही पड़ी भारी

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई एक छात्रा के दादा ने बताया कि नशे में धुत बस ड्राइवर को खेड़ी गांव में एक ग्रामीण ने रोका था और बस की चाबी निकाल ली थी. उसी समय ग्रामीणों ने ड्राइवर के नशे में होने की जानकारी GL पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति यादव को दी थी.

मगर, प्रिंसिपल ने यह कहते हुए टाल दिया कि आज ड्राइवर को जाने दीजिए. बच्चे स्कूल के लिए लेट हो रहे हैं. कल से ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया जाएगा. इसी खुलासे के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल दीप्ति राव को गिरफ्तार कर लिया. अब इस मामले पर परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रिंसिपल लापरवाही नहीं करती तो बच्चों की जान बच जाती.

आखिर क्यों हुआ यह हादसा

GL पब्लिक स्कूल की बस गांव सेहलंग से खेड़ी- तलवाना, झाड़ली, खरकड़ा बास, धनौंदा आदि गांवों से बच्चों को बैठाकर कनीना स्थित जीएल स्कूल ले जाती थी. वीरवार को 32 वर्षीय ड्राइवर धर्मेंद्र शराब के नशे में था. वह गांव झाड़ली, खरकड़ा बास, धनौंदा से बच्चों को बस में बैठाकर उन्हाणी स्थित नहरी पुलिया व हैफेड के गोदाम के नजदीक पहुंचा. यहां हल्के मोड़ पर चालक ने गति कम न करते हुए ही बस मोड़ने का प्रयास किया और नियंत्रण खो बैठा. तभी गलत दिशा में पेड़ से टकराने के बाद बस पलट गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!