हरियाणा के नारनौल से खाटूश्याम के लिए संचालित होगी दो स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

महेंद्रगढ़ | खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे ने हरियाणा के नारनौल से खाटूश्याम के लिए 2 और 3 दिसंबर को स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है ताकि यात्रियों को अतिरिक्त भीड़भाड़ से निजात मिल सके. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन नंबर 09633/ 34 जयपुर-  नारनौल- जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन दो दिन होगा.

Indian Railway Train

ये रहेगा शेड्यूल

इसके तहत, ट्रेन नंबर (09633) जयपुर- नारनौल स्पेशल रेलसेवा, दो दिसंबर को एक ट्रिप जयपुर से 10:40 बजे रवाना होकर 14:05 बजे नारनौल पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर (09634) नारनौल- जयपुर, दो दिसंबर को एक ट्रिप नारनौल से 14:30 बजे रवाना होकर 18:30 बजे जयपुर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

यह ट्रेन बीच रास्ते ढेहर का बालाजी, नींदड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09637, रेवाडी- रींगस स्पेशल रेलसेवा 2 दिसंबर व 3 दिसंबर को 2 ट्रिप रेवाड़ी से 11:40 बजे रवाना होकर 14:40 बजे रींगस पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दो व 3 दिसंबर को 02 ट्रिप रींगस से 15:00 बजे रवाना होकर 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह ट्रेन बीच रास्ते कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!