दिल्ली: चिराग फ्लाईओवर के बाद अब यह सड़क भी 90 दिनों के लिए बंद, यहाँ पढ़े डाइवर्ट रूट की जानकारी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बड़े स्तर पर कार्य हो रहे हैं लेकिन इन कार्यों के चलते कई जगहों पर लोगों को भयंकर ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है. मरम्मत कार्य शुरू होने पर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर वाहनों की लंबी कतार देखी जा रही है तो वहीं अब IGI एयरपोर्ट के पास दो अंडरपास और एक एलिवेटेड सेक्शन निर्माण के चलते रंगपुरी से रजोकरी तक दोनों कैरिज- वे 90 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं.

Smart Sadak Road

इससे द्वारका, महिपालपुर और वसंत कुंज के आसपास भयंकर जाम के आसार पैदा होंगे. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करने की अपील की है.

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर काम शुरू

लोक निर्माण विभाग (PWD) ने फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. फिलहाल, मरम्मत कार्य नेहरू प्लेस से IIT की तरफ जाने वाली साइड पर किया जा रहा है. यह 6 अप्रैल तक वाहनों के लिए बंद रहेगा. सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में वाहन चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे से रेंग- रेंग कर निकल रहें थे और भयंकर जाम की वजह से ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी लाचार नजर आए.

ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकतर लोगों को फ्लाईओवर का कैरिज-वे बंद होने की जानकारी नहीं थी. इसी वजह से यहां लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिन में लोग अन्य वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करेंगे जिससे यहां वाहनों का दबाव कम होगा.

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य चल रहा है. IGI एयरपोर्ट के निकट द्वारका लिंक रोड़ स्थित शिव मूर्ति (दिल्ली- जयपुर हाईवे NH-48) से काम शुरू हो चुका है. निर्माण कार्यों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को दूसरे रास्तों पर भेजने का बंदोबस्त किया है. शिव मूर्ति इंटरसेक्शन पर आने वाले यातायात को मुख्य हाइवे से नए स्लिप रोड़ पर डायवर्ट किया जा रहा है.

इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

  • गुरुग्राम और जयपुर की तरफ से दिल्ली आने वाले वाहन चालक महरौली- गुरुग्राम रोड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • गुरुग्राम से द्वारका, कापसहेड़ा और नजफगढ़ जाने वाले गुरुग्राम फ्लाईओवर से ही पालम रोड़ का इस्तेमाल करें.
  • गुरुग्राम, कापसहेड़ा और द्वारका से धौला कुआं की तरफ आने वाले द्वारका फ्लाईओवर रोड़ संख्या 201 का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!