दिल्ली की हवा एक बार फिर हुई जहरीली, खतरनाक स्तर पर पहुँचा AQI लेवल; पढ़े ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली की हवा फिर से जहरीली हो चकी है. अब वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI खतरनाक स्तर को पार कर गया है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने मंगलवार का डेटा जारी किया है. इससे पहले सोमवार को तीन इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई थी.

Pollution

दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में हवा का स्तर अभी भी खतरनाक स्तर पर है. मंगलवार को आरके पुरम में AQI 417, पंजाबी बाग में 410, ITO पर 430 और जहांगीरपुर इलाके में 428 दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा वायु गुणवत्ता सूचकांक जहांगीरपुरी में दर्ज किया गया.

इससे पहले सोमवार को तीन इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई थी. इसमें जहांगीरपुरी में 419, मुंडका और आरके पुरम में 403 AQI दर्ज किया गया. रोहिणी के अलावा 29 इलाकों में एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. इनमें रोहिणी में 400, वजीरपुर में 398, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 और एनएसआईटी द्वारका में 397, नरेला में 398, बवाना में 394 और आया नगर में 393 AQI दर्ज किया गया, यह बेहद खराब श्रेणी है. मौसमी बदलाव के कारण दो इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. इसमें विवेक विहार में 293 AQI और दिलशाद गार्डन में 251 AQI दर्ज किया गया.

दिवाली का दिन था साफ

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 218 दर्ज किया गया. यह खराब श्रेणी में है. साल 2022 में दिवाली पर AQI 312 और साल 2016 में 431 दर्ज किया गया था. रविवार को दिल्लीवासी सुबह साफ आसमान और धूप के साथ उठे. सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 202 रहा, जो कम से कम तीन सप्ताह में सबसे अच्छा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!