खुशखबरी: रेवाड़ी में एम्स का इस दिन होगा शिलान्यास, तारीख हुई पक्की; पढ़े ताज़ा जानकारी

रेवाड़ी | हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में स्थित रेवाड़ी जिले में बनने वाले देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की राह की बाधाएं दूर होने के बाद अब इसके शिलान्यास को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. पिछले 8 सालों में इस बड़े प्रोजेक्ट की राह में बाधाएं ही आती नजर आईं. पहले जमीन को लेकर दिक्कत हुई, फिर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में समय लगा.

aiims

कंपनी द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने के कारण 3 माह पहले जारी किया गया टेंडर 11 दिन पहले रद्द कर दिया गया था. हालांकि, टेंडर प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है. 24 नवंबर को टेंडर होगा. ऐसे में अगले महीने दिसंबर के पहले सप्ताह में एम्स का शिलान्यास होने की संभावना है.

केंद्रीय मंत्री ने किया था नया ऐलान

5 दिन पहले रेवाड़ी दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से मौजूदा बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह भी कह चुके हैं कि 24 नवंबर को टेंडर पूरा हो जाएगा. साथ ही, उन्होंने यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों शिलान्यास के बाद एम्स का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगा और अगले 6 महीने के भीतर ओपीडी शुरू करने का दावा किया गया.

2019 में अंतरिम बजट में किया शामिल

जुलाई 2015 में गांव मनेठी में एम्स बनाने का ऐलान सीएम मनोहर ने की थी. इसके लिए मनेठी की पंचायत की ओर से 200 एकड़ से ज्यादा जमीन दी गई थी. ये घोषणा कई सालों तक फाइलों में ही दबी रही. मनेठी के ग्रामीणों ने करीब एक साल तक संघर्ष किया. केंद्र सरकार ने 2019 में अंतरिम बजट में मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा की थी लेकिन इसी बीच वन सलाहकार समिति ने मनेठी की जमीन को वन क्षेत्र बताकर आपत्ति जता दी.

पर्यावरण विभाग की आपत्ति के चलते यह जमीन खारिज कर दी गई. इसके बाद, निकटवर्ती गांव माजरा के ग्रामीणों ने एम्स के लिए जमीन देने की पेशकश की. सरकार ने पंचायती जमीन के साथ- साथ गांव के किसानों की जमीन भी अधिग्रहीत कर ली. कुल 210 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!