21 नवंबर को ओपन होगा इस बड़ी कंपनी का IPO, बेचे जाएंगे 26.88 करोड़ के शेयर

बिजनेस डेस्क | जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करते हैं, तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो बम्पर रिटर्न दे सके. शेयर बाजार में निवेश करना बेहद ही जोखिम भरा होता है, इसीलिए पहले हमें जिस कंपनी में हम निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं उसके बारे में डिटेल जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. उसके बाद ही, निवेश करने का फैसला लेना चाहिए.

Share Market 1

आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसका आईपीओ जल्द ही सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने वाला है. आप भी इस पर दाव लगाकर अच्छा खासा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

जल्द निवेशकों के लिए ओपन होगा इस कंपनी का IPO

हम केंद्र के स्वामित्व वाली इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी की बात कर रहे हैं. इस कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने वाला है और निवेशक इस शेयर में 23 नवंबर तक ही दांव लगा सकते हैं. पिछले साल लाइफ इंश्योरेंस कोर्प के पब्लिक इश्यू के बाद यह किसी भी पब्लिक कंपनी का पहला आईपीओ होने वाला है. सार्वजनिक क्षेत्र की इरेड़ा के आईपीओ में 40 करोड़ से ज्यादा के नए शेयर जारी किए जाएंगे. जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत सरकार की तरफ से 26.88 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव भी इसमें शामिल है.

कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व मे रखे गए हैं इक्विटी शेयर

इश्यू के लिए प्राइस बैंड की भी जल्द ही घोषणा की जा सकती है. कंपनी की तरफ से अपने कर्मचारियों के लिए तकरीबन 18 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व के लिए रखे गए हैं. इश्यू प्राइस का आधा हिस्सा संस्थागत खरीदारों के लिए रिजर्व है और 15% उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों के लिए आरक्षित है. साथ ही नेट इशू साइज के शेष 35% शेयर रिटेल निवेशको के लिए भी अलग से रखे गए हैं. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले. उसके बाद ही निवेश करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!