Yellow, Blue और Red लाइन के यात्री ध्यान दें, दिल्ली मेट्रो करने जा रही है यह बड़ा बदलाव

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो लाइफलाइन कही जाती है. रोज लाखों लोग ऑफिस जाने या डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए मेट्रो का सफर करते हैं और सही समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच जाते हैं. अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक ही ट्रेन से ढोने के लिए DMRC एक नई प्लानिंग तैयार कर रही है.

Delhi Metro

इसके तहत DMRC 6 कोच वाली मेट्रो ट्रेन को 8 कोच में तब्दील करने की तैयारी कर रही है, जिससे एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोग सफर का आनंद उठा सकें. Blue और yellow लाइन के बाद DMRC अब Red लाइन यानि रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा रूट पर 39 छह कोच वाली ट्रेनों में 78 कोच जोड़ रही है. इस साल के अंत तक यह काम पूरा होने की संभावना जताई जा रही है.

दिल्ली मेट्रो के पास 336 ट्रेनें

मेट्रो का यह प्रोजेक्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 40-50% यात्री इन्हीं तीनों कॉरिडोर पर सफर करते हैं. कन्वर्जन के बाद आठ कोच वाली ट्रेनों की संख्या Blue लाइन पर 74, Yellow लाइन पर 64 और Red लाइन पर 39 होंगी. अब तक Yellow लाइन पर 12 ट्रेनों और Blue लाइन पर 9 ट्रेनों को कन्वर्ट किया जा चुका है. DMRC के बेड़े में 336 ट्रेनें हैं और सबसे ज्यादा Blue लाइन पर 74 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके बाद 64 ट्रेनें Yellow लाइन पर और 51 Pink लाइन पर चलती हैं.

दिल्ली मेट्रो कुल 120 कोचों को अपने तीन सबसे पुराने और सबसे व्यस्त कॉरिडोरों- Red लाइन, Yellow लाइन (हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) और Blue लाइन (द्वारका से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर बढ़ाना चाहती है जिससे यात्रियों को ढोने की क्षमता बढ़ाई जा सके. इस कन्वर्जन पर पिछले साल काम शुरू हुआ था.

DMRC के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन कंपनी ने Red लाइन पर 39 छह-कोच वाली ट्रेनों में 78 और कोच जोड़ने का काम शास्त्री पार्क डिपो पर शुरू किया है. इस लाइन पर पहली आठ कोच वाली ट्रेन इस साल जून तक तैयार होने की संभावना है और बाकी 38 ट्रेनें 2022 के आखिर तक तैयार हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि इस कदम से यात्रियों को ढोने की क्षमता में काफी इजाफा होगा. 39 किमी के इस कॉरिडोर पर स्टेशनों की कुल संख्या 29 हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!