चीनी एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ा, सरकार ने इस वजह से उठाया कदम; नहीं बढ़ेगी कीमत

नई दिल्ली | सरकार ने बुधवार को एक बार फिर चीनी निर्यात पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ा दिया है. दरअसल, इस कदम का मकसद त्योहारी सीजन के दौरान घरेलू बाजार में चीनी की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करना है. बता दें कि सरकार ने इस साल चीनी निर्यात पर अंकुश 31 अक्टूबर से आगे बढ़ा दिया है. इससे पहले चीनी निर्यात पर प्रतिबंध इस साल 31 अक्टूबर तक था.

Sugar Chini

भारत दुनिया में चीनी का सबसे बड़ा निर्यातक

गौरतलब है कि भारत दुनिया में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है. प्रतिबंधित श्रेणी के तहत एक निर्यातक को चीनी निर्यात करने के लिए सरकार से लाइसेंस या अनुमति प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. सरकार पूरे देश में चीनी की स्थिति पर नजर रख रही है. इसमें चीनी उत्पादन, खपत, निर्यात, थोक और खुदरा बाजारों में मूल्य रुझान शामिल हैं.

अन्य स्थितियों में नहीं हुआ कोई बदलाव

दूसरी तरफ विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा है कि कच्ची चीनी, सफेद चीनी, परिष्कृत चीनी और जैविक चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध 31 अक्टूबर 2023 से आगे बढ़ा दिया गया है. अन्य स्थितियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में अधिसूचना स्पष्ट करती है कि ये प्रतिबंध सीएक्सएल और टीआरक्यू शुल्क छूट कोटा के तहत यूरोपीय संघ और अमेरिका को भेजी जाने वाली चीनी पर लागू नहीं होंगे. सीएक्सएल और टीआरक्यू के तहत एक निश्चित मात्रा में चीनी का निर्यात किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!