एल्विश यादव को हो सकती है 20 साल तक की सजा, नोएडा पुलिस ने लगाई NDPS एक्ट के तहत धाराएं

नई दिल्ली | बिग बॉस OTT- 2 विजेता एवं मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई है. नोएडा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, एल्विश यादव ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह पार्टी में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था. इसके अलावा, उसने ये भी माना है कि वो पुलिस की गिरफ्त में मौजूद अन्य आरोपियों को पहले से जानता था.

Elvish Yadav

14 दिन की न्यायिक हिरासत में एल्विश यादव

रविवार यानी कल एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था और इस दौरान वह पुलिस के ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं दे पाया था. पुलिस ने एल्विश यादव को कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, एल्विश यादव ने इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों से जान- पहचान और सम्पर्क होने की बात भी कबूल की है.

यह भी पढ़े -  रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 16 दिसंबर को रद्द रहेगी ये ट्रेनें; रूट डायवर्ट से चलेगी दिल्ली- जैसलमेर एक्सप्रेस

एल्विश यादव पर NDPS की धारा

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर NDPS एक्ट की धारा 29 लगाई है. ये धारा तब लगाई जाती है जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो, जैसे ड्रग की खरीद- फरोख्त. इस एक्ट में आरोपी को आसानी से जमानत नहीं मिलती है. ऐसे में एल्विश के लिए मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.

यह भी पढ़े -  एक बैंक खाते में अब जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी, बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 पर लोकसभा में लगी मोहर; लागू हुए ये बदलाव

20 साल तक सजा का प्रावधान

कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, सांपों का जहर सप्लाई करने और विष कारोबार करने के आरोप में एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत धाराएं लगाई हैं. इनमें NDPS 8, 20, 27, 27A, 29, 30 और 32 शामिल हैं. इन धाराओं के तहत यदि एल्विश यादव के खिलाफ जुर्म साबित होता है तो उन्हें 20 साल तक की सजा हो सकती है. इसके साथ ही, जुर्माने का भी प्रावधान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit