अब ट्रेन से सीधे खाटूश्याम पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, मोदी सरकार ने रींगस से नई रेल लाइन को दी मंजूरी

नई दिल्ली | केंद्र की मोदी सरकार ने खाटूश्याम (Khatushyam) भक्तों को बड़ी सौगात दी है. खाटूश्याम भक्तों की मांग पर सरकार ने रींगस से खाटूश्याम जी धाम तक नई रेलवे लाइन बिछाने को मंजूरी प्रदान कर दी है. इससे श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से सीधे खाटूश्याम धाम पहुंच सकेंगे. वर्तमान में रींगस तक रेल सुविधा उपलब्ध है. यहां उतरकर श्रद्धालुओं को बस या टैक्सी के जरिए खाटूश्याम तक जाना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  CISF Jobs: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आई फायरमैन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

RAIL TRAIN

रेलमंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में जानकारी देते हुए कहा कि खाटूश्याम भक्तों की मांग को पूरा करते हुए रींगस से खाटूश्यामजी धाम तक नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई है. उन्होंने बताया कि इसी साल रींगस- खाटूश्यामजी नई रेल लाइन बिछाने को मंजूरी दी गई है. 17.49 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन पर 254.06 करोड़ रूपए खर्च होंगे.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर, आतिशबाजी को लेकर AAP सरकार ने लिया ये फैसला

आगे मंत्री ने बताया कि इसके अलावा, डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए खाटूश्यामजी– सालासर- सुजानगढ़ (45 km) के बीच नई रेल लाइन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण भी किया गया है. उन्होंने बताया कि खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है. ऐसे में यहां तक रेल सुविधा उपलब्ध कराना निश्चित तौर पर समय की डिमांड हो गई है और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!