कुत्तों की 23 खतरनाक नस्लों पर केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली | देशभर में कुत्तों के हमले की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ते देख केंद्र सरकार ने भारत में 23 खतरनाक कुत्तों की नस्लों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव जारी किया है. इस संदर्भ में केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को पत्र लिखकर खतरनाक कुत्तों की नस्लों के आयात, बिक्री और प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं.

Dog Breed

सभी राज्यों को पत्र जारी

केन्द्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को जारी पत्र में लिखा गया है कि खतरनाक कुत्तों की नस्लों, जिन्हें पहले से ही पालतू जानवर के रूप में रखा गया है, उनका आगे प्रजनन नहीं हो ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए. इस प्रतिबंध में रॉटविलर, पिटबुल समेत इन कुत्तों की मिश्रित और शंकर नस्लों को भी शामिल किया गया है.

पशुपालन और डेयरी विभाग ने अपने पत्र में राज्य सरकारों से इन कुत्तों की बिक्री और प्रजनन के लिए लाइसेंस या परमिट जारी करने से परहेज़ करने का आग्रह किया गया है. वहीं, आगे प्रजनन रोकने के लिए कुत्ते मालिकों को उन्हें नपुंसक बनाने या बधिया करने के लिए प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

बैन वाले 23 कुत्तों की नस्लों की लिस्ट

  1. पिटबुल टेरियर
  2. टोसा इनु
  3. अमेरिकी स्टैफर्डशायर टेरियर
  4. फिला ब्रासीलिरो
  5. डोगो अर्जेंटीनो
  6. अमेरिकी बुलडॉग
  7. बोअरबोएल कांगल
  8. मध्य एशियाई शेफर्ड कुत्ता
  9. कोकेशियान शेफर्ड कुत्ता
  10. दक्षिण रूसी शेफर्ड कुत्ता
  11. टॉर्न जैक
  12. सरप्लानिनैक
  13. जापानी टोसा
  14. अकिता
  15. मास्टिफ
  16. टेरियरस
  17. रोडेशियन रिजबैक
  18. वुल्फ डॉग
  19. बैंडोग
  20. केन कोर्सो
  21. मॉस्को गार्ड डॉग
  22. अकबाश डॉग
  23. कैनारियो

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!