हरियाणा में JJP के बागी विधायकों की रद्द हो सकती है सदस्यता, पार्टी व्हिप का किया था उल्लंघन

चंडीगढ़ | दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) से बगावत करने वाले 5 विधायकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है. व्हिप जारी होने के बावजूद विधानसभा में पहुंचने और हिसार रैली में हिस्सा नहीं लेने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जजपा ने सभी पांचों विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला लिया है. यदि विधायकों की ओर से इस नोटिस का कोई जवाब नहीं आता है तो कानूनी राय लेकर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र लिखा जाएगा.

JJP

गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में हुई पार्टी मीटिंग में इस मामले को लेकर मंथन किया गया. पार्टी ने सभी पांचों विधायकों की गतिविधियों को अनुशासनहीनता करार दिया है. मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए JJP प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि व्हिप के उल्लंघन को पार्टी ने गंभीरता से लिया है.

निशान सिंह ने दी जानकारी

निशान सिंह ने कहा कि जांच कराई जाएगी कि व्हिप जारी करने के बावजूद भी कौन-कौन से विधायक नई बीजेपी सरकार के विश्वासमत के दौरान विधानसभा में उपस्थित थे. बता दें कि नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम और नरवाना से रामनिवास सुरजाखेड़ा शुरू से ही बगावती सुर दिखा रहे हैं, जबकि BJP- JJP गठबंधन टूटने के बाद उपजे ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बाद बरवाला से जोगीराम सिहाग, पूर्व पंचायत मंत्री एवं टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली और गुहला चीका से पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह भी बागी हो गए हैं. हिसार में हुई जजपा की नवसंकल्प रैली में नहीं पहुंचे थे. हालांकि, विश्वासमत हासिल करने के दौरान ये विधायक हरियाणा विधानसभा सदन से बाहर चले गए थे.

INLD के 5 विधायकों की गई थी सदस्यता

इससे पहले साल 2019 में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) के 5 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द हो गई थी. आईएनएलडी के विधायक होने के बावजूद इन विधायकों ने JJP के कार्यक्रमों में शिरकत की थी. ऐसे में इनेलो की शिकायत पर तत्कालीन विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने कार्रवाई करते हुए पांचों विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी थी. इनमें नरवाना से पिरथी राम नंबरदार, डबवाली से नैना चौटाला, उकलाना से अनूप धानक, चरखी दादरी से राजदीप फौगाट और फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद शामिल थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!