नवरात्रों पर मोदी सरकार ने दिया केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA से पहले एडहॉक बोनस का ऐलान

नई दिल्ली | नवरात्रों और त्योहारी सीजन पर मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को लगातार बड़ी सौगातें दे रही है. कल वित्त मंत्रालय ने इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की फाइल को मंजूरी प्रदान की थी तो वहीं अब केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इन कर्मियों को नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) देने की घोषणा की है. इसके तहत, सभी पात्र कर्मियों को 30 दिन के वेतन जितनी राशि मिलेगी.

Rupees Money

केंद्र सरकार के ग्रुप B और C के अंतर्गत आने वाले वे अराजपत्रित कर्मचारी, जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं, उन्हें भी इस बोनस का लाभ देने का फैसला किया है. इतना ही नहीं, एडहॉक बोनस (Adhoc Bonus) का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सभी योग्य कर्मियों को भी दिया जाएगा.

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा गया कि ग्रुप C में सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और ग्रुप B में सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारी, जो किसी भी उत्पादकता से जुड़े बोनस योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं, वे भी यह बोनस प्राप्त करने के पात्र हैं.

व्यय विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक 31 मार्च, 2023 तक कार्यरत कर्मचारियों को ही इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए भी शर्त है कि वित्त वर्ष 2022-2023 के दौरान कम से कम लगातार 6 महीने काम किया हो. बता दें कि कर्मचारियों की औसत सैलरी, गणना की हायर लिमिट के अनुसार, जो भी कम हो, उसके आधार पर बोनस जोड़ा जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!