अब मनचाहे जिले में HTET परीक्षा दे पाएंगे उम्मीदवार, एग्जाम में अपनाया जाएगा क्यूआर कोड फार्मूला

भिवानी | गौरतलब है कि हरियाणा में शिक्षक बनने के लिए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) पास करनी होती है. जैसा कि आप सबको पता है दिसंबर महीने की 2 और 3 तारीख को HTET परीक्षा होने जा रही है. इस परीक्षा का आयोजन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की तरफ से किया जाएगा. 2 दिसंबर को सुबह लेवल-2 (छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए) जबकि 3 दिसंबर की सुबह लेवल-2 और शाम को लेवल-1 (पहली से पांचवीं कक्षा) की परीक्षा का आयोजन होगा. अबकी बार परीक्षा में कुछ परिवर्तन किए गए हैं.

HTET

मनचाहे जिले में परीक्षा दे सकता है उम्मीदवार

अब अभ्यर्थी किसी भी जिले में परीक्षा दे सकता है. वैसे तो यह परीक्षा गृह जिलों में ही करवाई जाएगी लेकिन यदि कोई अभ्यार्थी दूसरे जिलों में परीक्षा देना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है. बता दे दूसरे राज्यों के भी लगभग 10% अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा में पहली बार क्यूआर कोड, अल्फा न्यूमेरिक और हिडन फीचर फार्मूले का उपयोग होने जा रहा है. बोर्ड का कहना है कि इससे परीक्षा और सुरक्षित होगी.

पहले भी इस्तेमाल किया गया था फार्मूला

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भी हरियाणा बोर्ड की तरफ से इस फार्मूले को अपनाया गया था. उस वक्त यह फार्मूला सफल रहा था इसीलिए आयोग ने इस इस परीक्षा में भी इसे इस्तेमाल करने का फैसला लिया है. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने जानकारी दी कि क्यूआर कोड से हर प्रश्न पत्र को तुरंत पहचाना जा सकेगा. यदि कोई प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र से बाहर आउट होता है तो उसके बारे में भी तुरंत जानकारी मिलेगी. बोर्ड की तरफ से एग्जाम सेंटर्स पर हाई सिक्योरिटी कैमरे और जैमर लगाने के लिए टेंडर भी कराए गये है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!