दिल्ली- NCR के लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात, सभी बार्डर से हटाई गई बेरिकेडिंग

नई दिल्ली | पंजाब और हरियाणा के किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए 13 फरवरी से देश की राजधानी की सीमाओं को पुलिस ने सील कर दिया था. सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बार्डर पर सीमेंटेड बेरिकेडिंग कर पूरी तरह से ब्लॉक किया गया था, लेकिन अब दिल्ली के लोगों को राहत मिलने जा रही है.

Singhu Border

किसान आंदोलन की धार को कुंद देखते हुए पुलिस ने दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे, सिंघू और टीकरी बार्डर पर रखें बैरिकेड हटाने शुरू कर दिए हैं. सर्विस लेन पर सीमेंटेड बेरिकेडिंग को तोड़ने का काम रात से शुरू हो चुका है. ऐसे में उम्मीद है कि आज शाम तक दिल्ली और एनसीआर के लोगों को इन सीमाओं पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी.

शंभू बार्डर पर डेरा डाले हुए हैं किसान

बता दें कि MSP समेत कई अन्य मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान शंभू बार्डर पर डेरा डाले हुए हैं. इसी वजह से पंजाब- हरियाणा की सीमा पर बड़ी संख्या में अभी भी पुलिसबल मौजूद हैं. किसानों का कहना है कि 23 मार्च को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक वो पीछे नहीं हटेंगे.

सिंघू बार्डर फ्लाईओवर अभी भी बंद

सिंघू और टीकरी बार्डर पर रखी बेरिकेडिंग को तो पुलिस ने हटाना शुरू कर दिया है, लेकिन सिंघू बार्डर फ्लाईओवर को अभी भी बंद रखा गया है. बता दें कि 13 फरवरी को किसानों की ओर से दिल्ली कूच का ऐलान किया गया था. इसके चलते 10 फरवरी को ही हरियाणा से सटे दिल्ली के 2 बार्डर पर सीमेंटेड बेरिकेडिंग कर पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया था, जिससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!