केएमपी से जोड़ा जाएगा द्वारका एक्सप्रेस-वे, दिल्ली के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

नई दिल्ली | अब दिल्ली के लोगों को सोनीपत के खरखौदा आईएमटी तक पहुंचने और मारुति सुजुकी का नया प्लांट तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल KMP, खरखौदा IMT और मारुति प्लांट को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना है. दिल्ली के सांसद हंसराज हंस ने इस संबंध में कहा है कि नए रूट को केएमपी तक बढ़ाने की योजना है.

kmp

उन्होंने कहा कि इससे रोहिणी और उसके आसपास के इलाकों के लिए केएमपी और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे तक पहुंचना आसान हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारका एक्सप्रेसवे के जरिए केएमपी और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच शॉर्टकट भी बनाया जाएगा. एयरपोर्ट को केएमपी से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. दिल्ली रिंग रोड से रोहिणी जाने वाले रूट को डबास माजरा और कुतुबगढ़ होते हुए खरखौदा आईएमटी के लिए आगे बढ़ाया जाएगा.

यह मार्ग वहीं केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) से जुड़ जाएगा. इस रूट का फायदा यह होगा कि सोनीपत (खरखौदा आईएमटी) और मारुति प्लांट से दिल्ली आने वालों को बवाना में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. यह सड़क दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे तक पहुंचने का भी आसान रास्ता बनेगी. दिल्ली के रोहिणी और आजादपुर से मजदूर 30-40 मिनट में मारुति के सोनीपत स्थित नए प्लांट में पहुंच सकेंगे. नई सड़क के बनने से बहादुरगढ़, खरखौदा, कुंडली और रोहिणी के बाहरी इलाकों का आर्थिक विकास तेजी से होने की उम्मीद है.

कटरा एक्सप्रेसवे के लिए आसान होगा पहुंचना

जैसा कि आपको पता चला है कि यह सड़क खरखौदा में केएमपी से जुड़ेगी. यानी दिल्ली से केएमपी की राह आसान हो जाएगी. दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे भी केएमपी से शुरू हो रहा है. यानी रोहिणी-रिठाला के यात्रियों को दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर अप्रत्यक्ष रूप से पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. दिल्ली के लोगों को वहां पहुंचने के लिए पीरागढ़ी-बहादुरगढ़ के जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. इससे उनका करीब एक घंटे का समय बचेगा.

मिनटों में कर सकेंगे सफर

केएमपी से सीधी सड़क निकाली जाए तो वह सीधे हेलीपोर्ट तक जाएगी. इससे खरखौदा आईएमटी, बहादुरगढ़ और झज्जर के लोगों को आपात स्थिति में हेलीपोर्ट सुविधा का लाभ उठाने में भी आसानी होगी. उद्योगपति गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा और मेरठ समेत दिल्ली का सफर हेलीकाप्टर से मिनटों में कर सकेंगे.

कटरा एक्सप्रेसवे के लिए आसान पहुंच

इससे दिल्ली से केएमपी की राह आसान हो जाएगी. दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे भी केएमपी से शुरू हो रहा है. यानी रोहिणी-रिठाला के यात्रियों को दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर अप्रत्यक्ष रूप से पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. दिल्ली के लोगों को वहां पहुंचने के लिए पीरागढ़ी-बहादुरगढ़ के जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. इससे उनका करीब एक घंटे का समय बचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!