द्वारका एक्सप्रेसवे का मुंबई एक्सप्रेसवे से होगा सीधा जुड़ाव, क्लोवरलीफ पर काम शुरू; पढ़े ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली | द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि द्वारका एक्सप्रेसवे को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना है. इस एक्सप्रेसवे पर फिलहाल निर्माण कार्य चल रहा है. इन दोनों एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद एसपीआर पर अधिक ट्रैफिक होगा. लोगों को जाम से छुटकारा मिले, इसके लिए यह फैसला लिया गया है.

express way

अंडरपास को दुरुस्त रखने के निर्देश

कुछ दिनों पहले हुई बैठक में शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास को दुरुस्त रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. उन्होंने अंडरपास की साफ- सफाई बरकरार रखने और टाइल्स को पेंट किए जाने का निर्देश दिया. सड़क पर जगह- जगह दरारें पड़ने लगी हैं, जिनकी मरम्मत कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

हाईवे से जोड़ने के लिए बनाया क्लोवरलीफ

द्वारका एक्सप्रेसवे पर गांव खेड़की दौला के पास दिल्ली- जयपुर हाईवे से जोड़ने के लिए क्लोवरलीफ बनाया गया है. वाटिका चौक तक एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा. जीएमडीए की योजना के मुताबिक, एनएच 248ए पर वाटिका सीएच के पास भी क्लोवरलीफ बनाया जाएगा. इससे मुंबई एक्सप्रेसवे, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड और एनएच 248ए के ऊंचे हिस्से पर चलने वाले ड्राइवरों को राहत मिलेगी.

गुरुग्राम हिस्सा हो चुका शुरू

द्वारका एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम हिस्सा 11 मार्च से शुरू हो चुका है. अगर किसी ड्राइवर को इस एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम- मुंबई एक्सप्रेसवे या गुरुग्राम- फरीदाबाद रोड की ओर जाना है, तो वह एसपीआर पर चलता है. एसपीआर के दोनों तरफ सेक्टर 68 से 79 तक विकसित किए गए हैं. ऐसे में सुबह- शाम वाहन चालकों को जाम में फंसना पड़ता है. बता दें कि 6 किलोमीटर लंबी इस सड़क को पार करने में वाहन चालकों को 15 से 20 मिनट का समय लगता है. यदि इन दोनों एक्सप्रेसवे को एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के माध्यम से जोड़ा जाता है, तो 5 से 6 मिनट का समय लगेगा.

इन दोनों एक्सप्रेसवे को एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के माध्यम से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी- अरुण धनखड़, मुख्य अभियंता, जीएमडीए

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!