गर्मियों में भी ले सर्दियों का मजा, जानें दिल्ली के टॉप 5 वाटर पार्क्स के बारें में…

नई दिल्ली | भीषण गर्मी की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. भले ही इन दिनों बीच- बीच में बरसात भी देखने को मिल रही है, परंतु फिर भी चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. यदि आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए इन दिनों कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है.

Water Park

आज हम आपको ऐसे वोटर पार्क के बारे में बताएंगे, जिनमें गर्मियों में जाकर आप इंजॉय कर सकते हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए वॉटर पार्क से बेहतर शायद ही कोई जगह होगी. यहां वॉटर स्लाइड से लेकर शानदार आउटडोर पूल तक होते हैं. आप वोटर पार्क में जाकर चिलचिलाती गर्मी से बच सकते हैं और दोस्तों के साथ मजे कर सकते हैं.

दिल्ली के Top 5 वॉटर पार्क्स

एडवेंचर आईलैंड वॉटर पार्क: दिल्ली एनसीआर के सबसे पॉपुलर वोटर पार्कों की लिस्ट में शामिल एडवेंचर आईलैंड वॉटर पार्क काफी मजेदार है. यह जगह रोमांच और एंटरटेनमेंट का वन स्टॉप डेस्टिनेशन है. यहां फ्री राइड, डिमोलिशन डर्बी समेत कई एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा, यहां बच्चे वाइल्ड व्हील्स, स्काई राइड और स्प्लेश डाउन राइड्स का मजा भी ले सकते हैं. यह पार्क सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है.

​वर्ल्‍ड ऑफ वंडर पार्क​: दिल्ली में एक एंटरटेनमेंट पार्क है जो नोएडा में ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के अंदर स्थित है. यह करीब 10 एकड़ जगह में फैला हुआ है. रोमांच और उत्साह की तलाश मे अक्सर लोग संडे में यहां राइड्स का मजा लेने के लिए आते हैं. यहां पर आकर आप फनराइड के साथ-साथ पेंटबॉल, go-karting और एयर हॉकी, कार रेसिंग, वीडियो गेम्स आदि जैसी एक्टिविटी का भी मजा ले सकते हैं .

​जुरासिक पार्क इन: दिल्ली एनसीआर की हलचल से दूर सोनीपत जिले मे मुरथल के पास जुरासिक पार्क एक अच्छी जगह है. संडे के दिन आप अपने परिवार के लोगों के साथ यहां आ सकते हैं. यह दिल्ली का सबसे बढ़िया एंटरटेनमेंट पार्क है. 21 एकड़ में फैले इस पार्क में 32 इलेक्ट्रॉनिक डायनासोर अलग-अलग रूपों में देखने को मिलते हैं, पार्क में आने वाले लोगों को बेव पूल और रिवर राफ्टिंग बहुत पसंद आती है. बता दें कि यह पार्क सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक खुलता है.

​जस्‍ट चिल वॉटर पार्क: दिल्ली में जीटी करनाल रोड पर स्थित जस्ट चिल वॉटर पार्क भी संडे वाले दिन इंजॉय करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह जगह गर्मी में भी आपको ठंडक का एहसास कराएगी. यहां रेन डांस, डीजे सिस्टम के अलावा वोटर पुल्स और स्लाइडस का मजा भी आप ले पाएंगे. यह पार्क सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है.

ऑयस्‍टर पार्क: ऑयस्‍टर पार्क गुरुग्राम में स्थित है, इसे अप्‍पू घर वॉटर पार्क के नाम से भी जाना जाता है. यह भारत के फेमस वॉटर पार्क में से एक है. यहां आप स्‍काई फॉल, टाइफून टनल, थंडरस्टॉर्म स्‍लाइड, वेव पूल और लेजी रिवर में जमकर फुल ऑन मस्ती कर सकते हैं. इस पार्क तक पहुंचने के लिए आपको गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर के पास सेक्‍टर 29 में जाना होगा. यह पार्क सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!