भारत में 27 सितंबर को लॉन्च होने जा रही शानदार थार, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग 

नई दिल्ली । भारत में बढ़ते किफायती ऑफ- रोड SUV सेगमेंट में Mahindra Thar के बाद से ही लगातार 2021 Force Gurkha चर्चा में है. कंपनी ने इस कार को हाल ही में पेश किया है, और भारत में कंपनी इसे 27 सितंबर को आधिकारिक तौर लॉन्च करने वाली है. जिसके साथ ही इसकी बुकिंग भी देश भर में शुरू हो जाएगी. फिलहाल हम आपको बताने वाले हैं इस कार से जुड़ी कुछ खास अपडेट्स.

gaurkha

फोर्स गोरखा का डिजाइन

गोरखा अपनी ही दूसरी पीढ़ी में है और कंपनी ने इस CAR में कई स्टाइल अपडेट दिए हैं. जिनमें इंटीग्रेटिड LED के साथ सर्कुलर हेड लाइट और बोल्ड गोरखा लेटरिंग के साथ एक नई डिज़ाइन की ग्रिल दी जा रही है. इसके फ्रंट और रियर में ब्लैक- क्लैड बंपर, और बड़े व्हील आर्च इसे रफ लुक भी देते हैं, वहं वाहन में 16 इंच के स्टील व्हील्स, काले ORVM भी शामिल है.

फोर्स गोरखा का केबिन

Force Gurkha SUV के बिल्कुल नए इंटीरियर को एक ऑल-ब्लैक थीम मिलती ही है, और यह पहले की तुलना में और ज्यादा आरामदायक होगी. अपडेटेड गोरखा में सबसे बड़े बदलाव अंदर की तरफ हैं जो वाहन को अधिक प्रीमियम ब्लैक थीम के साथ रिफ्रेश किया गया है इसमें बेंच सीटों के बजाय आर्म-रेस्ट के साथ पीछे की तरफ कैप्टन सीटें, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले से लेस 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है. इसके अलावा फोर्स गोरखा में स्टीयरिंग व्हील अब तीन-स्पोक वाला ही है और इसमें पावर विंडो, कप होल्डर और मोल्डेड फ्लोर मैट भी शामिल हैं

फोर्स गुरखा इंजन स्पेक्स

फोर्स गोरखा को पावर देने के लिए एक 2.6 लीटर चार सिलेंडर युक्त डीजल इंजन लगाया गया है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है, और 90 BHP की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बतौर फीचर्स इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, Speed अलर्ट और सीट-बेल्ट रिमाइंडर मिलते हैं.

कितनी है कीमत

जहां तक कीमत की बात है वहां ता इस कार की कीमत का खुलासा 27 सितंबर को किया जाएगा. फिलहाल हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं और हमारा अनुमान है कि गोरखा को 10 से 12 लाख की कीमत में लॉन्च किया जाएगा. वहीं उम्मीद की जा रही है, कि फोर्स मोटर्स 15 अक्टूबर से 2021 फोर्स गोरखा एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर सकती है. कंपनी ने कहा कि एसयूवी के अक्टूबर के पहले सप्ताह में डीलरशिप तक पहुंचने की उम्मीद है और कार की डिलीवरी दशहरा के दिन शुरू करने की योजना बनाई जा रही है.

गौरतलब है नई फोर्स गोरखा को पावर देने के लिए 2.6 लीटर चार सिलेंडर युक्त डीजल इंजन लगाया गया है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है और 90 BHP की पावर और 250 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!