Flipkart ने अपने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, इन 20 शहरो मे शुरू की सेम डे डिलीवरी की शुरुआत

नई दिल्ली | देश की सबसे बड़ी ई- कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की तरफ से 20  शहरों में सेम डे डिलीवरी की सुविधा को शुरू कर दिया गया है. अगर आप भी अक्सर फ्लिपकार्ट के जरिए शॉपिंग करते हैं, तो आप भी इस खबर को सुनकर काफी खुश दिखाई देने वाले हैं. इन शहरों में आर्डर प्लेस करने वाले लोगों को उसी दिन प्रोडक्ट डिलीवर कर दिया जाएगा अर्थात् अब आपको उसी दिन अपना सामान मिल जाएगा.

Flipkart

जानकारी देते हुए बताया गया कि मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों में लाखों ग्राहकों के फायदे को देखते हुए फ्लिपकार्ट की तरफ से कई केटेगरी के प्रोडक्ट की सेम डे डिलीवरी शुरू की जा रही है.

इन 20 शहरों में शुरू हुई यह सुविधा

शुरुआत मे इस सुविधा को अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लुधियाना, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पुणे, पटना, रायपुर, सिलिगुड़ी और विजयवाड़ा में शुरू किया जा रहा है. जो ग्राहक दोपहर को एक बजे से पहले ऑर्डर प्लेस करेंगे, उन्हें उसी रात 12 बजे से पहले प्रोडक्ट डिलीवर कर दिया जाएगा. फ्लिपकार्ट की तरफ से बाद में इस सुविधा को धीरे- धीरे करके पूरे देश में लागू किया जाएगा, जिससे ग्राहकों को उसी दिन अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी मिल पाएगी.

जल्द पूरे देश में किया जाएगा लागू

जानकारी देते हुए बताया गया कि Flipkart की तरफ से मोबाइल, फैशन, ब्यूटी प्रोडक्ट, लाइफस्टाइल, किताब, अप्लायंस और इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी के प्रोडक्ट की सेम डेट डिलीवरी मिलने वाली है. अब ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से कई प्रोडक्ट उसी ही दिन मिलने वाले हैं. फ्लिपकार्ट की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी एक महीने में 12 करोड़ से ज्यादा पैकेज डिलीवर करती हैं.

फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सप्लाई चैन कस्टमर एक्सपीरियंस एवं रीकामर्स बिजनेस के प्रमुख हेमंत बद्री की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हमने साल 2024 में कदम रख लिया है. हम नए साल के मौके पर देशभर मे लाखों ग्राहकों को आर्डर प्लेस करने वाले दिन ही डिलीवरी का तोहफा देने जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!