सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, आज इतने रुपये सस्ता हुआ 22 कैरेट गोल्ड

नई दिल्ली | यदि आप भी इन दिनों गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हफ्ते के लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई है. बता दें कि आज सोने की कीमतों में 200 से ढाई सौ रुपए की कमी दर्ज की गई है. सोने की कीमतें देश के ज्यादातर शहरों में 59,700 रुपये के आसपास ही बनी हुई है.

gold

वहीं, दक्षिण भारत के शहरों की बात की जाए, तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 60,000 रुपये से ज्यादा है. जैसा कि आपको पता है कि सोने की कीमतों में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है.

यह भी पढ़े -  नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई मौज, महंगाई भत्ता- एरियर से मिली डबल खुशखबरी

सोने और चांदी की कीमतों में आई कमी

चांदी की कीमतों की बात की जाए, तो 1 किलो चांदी की कीमत 74,800 रुपये के आसपास बनी हुई है. आज चांदी की कीमतों में भी 1,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों की बात की जाए, तो 59,880 प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में रजिस्टर्ड मजदूरों को मिलेगी 8 हजार रूपए की आर्थिक मदद, CM आतिशी ने किया ऐलान

गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,800 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 59,780 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है. यदि आप भी इन दिनों गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है. सोने की कीमतों में लगातार कमी हो दर्ज की जा रही है.

इस प्रकार निर्धारित होती है गोल्ड की कीमतें

सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर ही निर्धारित की जाती है, जैसे ही सोने की मांग बढ़ती है तो सोने की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिलता है. वहीं, गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी, तो दाम में कमी दर्ज की जाती है. सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी काफी प्रभावित होती है. इंटरनेशनल इकोनामिक खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेश को सुरक्षित रखने के लिए आप भी गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit