प्रतियोगिता के 70 सालों के इतिहास में हरनाज संधू ने पहना सबसे महंगा ताज, जानें क्या-क्या मिला

नई दिल्ली । मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू के सिर पर सज चुका है. बता दें कि चंडीगढ़ की रहने वाली 21 साल की हरनाज के नाम एक नया कीर्तिमान भी दर्ज हुआ. हरनाज संधू ने इस प्रतियोगिता के 70 सालों के इतिहास में सबसे महंगा ताज अपने सिर पर सजाया है. यह प्रतियोगिता इजराइल में आयोजित हुई, इस प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने उनके सिर पर ताज रखा.

miss india

मिस यूनिवर्स ने पहना सबसे महंगा ताज

साल 2019 में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन ने ताज बनाने की जिम्मेदारी Mouawad jewelry कंपनी को सौंपी थी. बता दें कि इन्होंने ही Mouawad power of Unity Crown तैयार किया था. मेक्सिको की एंड्रिया मेजा और अब मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने अब तक के सबसे महंगे ताज पहने है. बता दें कि इस ताज की कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर है, जो भारतीय कीमत के अनुसार  37 करोड रुपए से भी ज्यादा है. ये ताज प्रकृति, ताकत, खूबसूरती, नारीत्व और एकता से प्रेरित है. ताज को 18 कैरेट गोल्ड, 1770 डायमंड, सेंटरपीस मे शील्ड कट गोल्डन कैनरी डायमंड जिसका वजन 62.83 कैरट है, से तैयार किया गया है.

यह सुविधाएं दी जाती है फ्री 

इस ताज में पत्तियां, पंखुड़ियां और लताओं के डिजाइंस सात महाद्वीपों के समुदायों को रिप्रेजेंट करते हैं. मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आज तक प्राइज मनी का कोई खुलासा नहीं हुआ है, परंतु सभी लोगों का मानना है कि इसका इनाम लाखों में होता है. मिस यूनिवर्स को न्यूयॉर्क स्थित मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में 1 साल रहने की खुली इजाजत होती है, यह अपार्टमेंट उन्हें मिस यूएसए के साथ शेयर करना होता है. वही 1 साल के अंतराल में यहां सभी चीजों की सुविधा मुफ्त दी जाती है. इसके साथ ही मिस यूनिवर्स को पूरी दुनिया फ्री में घूमने का मौका मिलता है. 1 साल तक मेकअप, हेयर प्रोडक्ट, कपड़े,जूलरी, स्किन केयर सब मुफ्त दिया जाता है. इन लग्जरी के अलावा मिस यूनिवर्स पर बड़ी जिम्मेदारियां भी होती है, वह कई सोशल वर्क में बतौर चीफ  अंबेसडर  होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!