एयरफोर्स ने जारी किया AFCAT 2 का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से देखें परिणाम

नई दिल्ली, IAF AFCAT 2 Result | जैसा कि आप जानते है एयरफोर्स कॉमन एट्रेंस टेस्ट की परीक्षा साल में 2 बार आयोजित होती है. पहली परीक्षा जनवरी- फरवरी में आयोजित होती है जबकि दूसरी मई- जून में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के लिए काफ़ी अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. इस साल भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. एएफसीएटी (2) 2023 परीक्षा के माध्यम से फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी दोनों के लिए ग्रुप- ए राजपत्रित अधिकारियों के 276 पदों को भरा जाएगा.

indian airforce iaf

IAF AFCAT 2 के नतीजे हुए जारी

जिसमें टेक्निकल और नॉन- टेक्निकल ब्रॉन्चसम्मिलित है. जिन लोगों को सेलेक्ट किया जाएगा, उन्हें जुलाई 2024 से शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिया जाएगा. जो भी अभ्यर्थी इस बार की परीक्षा में शामिल हुए थे और जिन्होंने 25 से 27 अगस्त की परीक्षा दी थी उनके लिए एक अच्छी खबर है. आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फ़ोर्स कॉमन एबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.

इस प्रकार डाउनलोड करें रिजल्ट

  • अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in/AFCAT पर जाना होगा.
  • इसके बाद, एएफसीएटी- 2 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा.
  • इसके बाद, आपके सामने रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.

इस प्रकार तैयार होगी फाइनल लिस्ट

एएफसीएटी ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को वायु सेना चयन बोर्ड (AFSB) की तरफ से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिन लोगों ने एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए अप्लाई किया है, उन्हें एएफएसबी परीक्षण के लिए देहरादून (1 एएफएसबी), मैसूरु (2 एएफएसबी), गांधीनगर (3 एएफएसबी), वाराणसी (4 एएफएसबी), या गुवाहाटी ( 5 एएफएसबी) में से किसी एक केंद्र पर बुलाया जाएगा. योग्य अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट एएफसीएटी 2 परीक्षा के उनके अंकों और एएफएसबी इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!