हिंदुस्तान का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे जल्द होगा तैयार, वाहन चालकों को मिलेगी ये सुविधाएं

नई दिल्ली | हाल ही में सदन के मानसून सत्र में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा बताया गया था कि हिंदुस्तान में पहले इलेक्ट्रिक हाइवे का निर्माण होने जा रहा है. उन्होंने बताया था कि देश का पहला ई- हाइवे दिल्ली और मुंबई के बीच बनेगा और इस हाइवे का निर्माण दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ ही एक नई लेन पर होगा. जब से गडकरी ने इस बात का ऐलान किया है तो लोगों में उत्सुकता बनी हुई है कि इलेक्ट्रिक हाइवे पर वाहन चालकों को क्या सुविधा मिलेगी और इससे क्या फायदा होने वाला है.

nitin

आईए हम आपको सरल भाषा में बताते हैं कि इलेक्ट्रिक हाइवे से आमजन के साथ वाहन चालकों को क्या फायदा होगा. सबसे पहले बता दें कि इलेक्ट्रिक हाइवे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा जहां पूरे हाइवे पर तार बिछाएं जाएंगे ताकि इस हाइवे पर बिजली की समस्या न पैदा हो. इस हाइवे पर केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही दौड़ेंगे. केन्द्र सरकार द्वारा इस इलेक्ट्रिक हाइवे के निर्माण के लिए स्वीडन की कंपनियों से बातचीत का दौर जारी है.

आमजन को होंगे यें फायदे

  1. इस हाइवे पर आपको किराए पर इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस ई- हाइवे पर 24 घंटे Emergency की सुविधा उपलब्ध होगी.
  2. इलेक्ट्रिक हाइवे आधुनिकता के मामले से साधारण हाइवे से काफी आगे होगा. इस हाइवे पर आपको चार्जिंग स्टेशन, पूरे रास्ते पर इंटरनेट की सुविधा और खराब ईवी गाड़ियों को बैकअप देने की सुविधा जैसी व्यवस्था मिलेगी.
  3. इस इलेक्ट्रिक हाइवे पर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन चलेंगे तो जाहिर सी बात है कि प्रदुषण कम होगा क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल- डीजल से चलने वाले वाहनों की अपेक्षा पर्यावरण के लिए कम हानिकारक साबित होते हैं.
  4. जियो फेंसिंग सर्विस से लैस इस हाइवे पर गाड़ी चोरी का डर न के बराबर होगा.
  5. बैटरी स्वापिंग पॉलिसी लागू होने के बाद जगह-जगह बैटरी चेंज करने वाली मशीन की सुविधा भी इस हाइवे पर उपलब्ध होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!