सिरसा जिलें में दूर होगी बिजली की किल्लत, बिजली मंत्री ने रखी इन 10 जगहों पर सब-स्टेशन की आधारशिला

सिरसा | रविवार का दिन हरियाणा के लिए खास रहा जब करनाल पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश को करीब 2,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी. करनाल के डॉ मंगल सेन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने ऑनलाइन माध्यम से करीब 170 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी के तहत प्रदेश भर में जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.

ranjeet chautala

इसी के तहत जिला सिरसा के तहसील कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सूबे के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने शिरकत की. इस दौरान चौटाला ने जिले में करीब 66.10 करोड़ रुपये की राशि की दो परियोजनाओं का उद्घाटन और नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस अवसर पर रणजीत चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है और प्रदेश में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में भी विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है.

रणजीत चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच व ईमानदारी की वजह से सरकार द्वारा बनाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है. भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा का एक समान विकास करने की सोच के तहत आज सिरसा जिलें को भी करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात मिली है. इन परियोजनाओं के पूरा होने पर क्षेत्र में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी.

इन परियोजनाओं की मिली सौगात

1. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से गांव नकोड़ा में 536.59 लाख रुपये की लागत से बनाए गए 33केवी सब-स्टेशन परियोजना का उद्घाटन.

2. गांव बाजेकां में 543.60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33केवी सब स्टेशन, गांव करीवाला में 239.65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33केवी सब स्टेशन का शिलान्यास

3. गांव माधोसिंघाना में 205.25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33केवी सब स्टेशन, गांव गोदिकां में 850.01 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33केवी सब स्टेशन का शिलान्यास.

4. गांव अहमदपुर में 563.10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33केवी सब स्टेशन, गांव फतेहपुरिया नियामत खां में 890 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33केवी सब स्टेशन का शिलान्यास.

5. सिरसा शहर के सेक्टर-20 मेंं 447.21 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33केवी सब स्टेशन व गांव जमाल में 1375 लाख रुपये की लागत से बनने वाला 132केवी सब स्टेशन का शिलान्यास.

6. गांव किराडक़ोट में 147.20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले वाटर वर्क्स का शिलान्यास.

7. कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से गांव अलीकों में 813.19 लाख रुपये की लागत से बनाया गया नवनिर्मित आईटीआई भवन का उद्घाटन.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!